इंदरगढ़ में 3 घंटे तक गरजी जेसीबी, पांच दुकानें की गई जमींदोज, खाली हुई जमीन पर बनेगा नाला

दतिया । सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई पांच दुकानों को जेसीबी की मदद से गुरुवार को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान एसडीएम अनुराग निंगवाल के साथ पुलिस, नगर परिषद् व राजस्व अमला मौजूद रहा। दुकानों को हटाने से पहले नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन जब अतिक्रमण नहीं हटे तो गुरुवार को एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों ने दुकानदारों को अल्टीमेटम दिया और अतिक्रमण हटवाए। पांच थान क्षेत्रों की पुलिस बल की मौजूदगी में दुकानों को जमींदोज करने का सिलसिला करीब 3 घंटे तक चला। कार्रवाई में 5 हजार वर्ग फुट जमीन मुक्त कराई गई है। जिसकी कीमत 1 करोड़ बताई गई है। खाली कराई गई सरकारी जमीन पर नगर परिषद् नाला निर्माण कराएगी।

गुरुवार दोपहर 12 बजे एसडीएम निंगवाल, तहसीलदार सुनील भदौरिया, नायब तहसीलदार दीपक यादव, नपं सीएमओ आशुतोष ित्रपाठी, टीआई वाइएस तोमर ग्वालियर चौराहे पर जेसीबी लेकर पहुंचे। इससे पूर्व वहां बनी पांच दुकानों पर एक घंटे में खाली करने संबंधी नोटिस चस्पा कराए गए। जिसके बाद 3 दुकानदारों ने दुकान खाली कर दी। लेकिन दो दुकानदार जब ऐनवक्त तक नहीं पहुंचे तो नगर परिषद् कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला।

जिसके बाद दुकानदारों ने आकर अपनी दुकानें खाली कर दी। दुकानों के बिजली कनेक्शन काटने के बाद जेसीबी मशीनों की मदद से अतिक्रमण में खड़ी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया। खाली कराई गई जमीन पर नाला निर्माण किया जाना है। जिसको लेकर टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। नाला निर्माण कार्य में कोई व्यवधान न हो इसलिए सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई है।

दुकान का ताला लगाकर भागा दुकानदार

अतिक्रमण की कार्रवाई से पहले चस्पा नोटिस को देखकर दुकानदार बल्लू बघेल अपनी मिठाई की दुकान पर ताला लगाकर भाग निकला। काफी देर तक उसके न आने पर एसडीएम के आदेश पर नपं कर्मचारियों ने दुकान में जड़े ताले तोड़ना शुरु किए और दुकान खोल ली। कर्मचारी जैसे ही मिठाई से भरे काउंटर को ट्राली में रखकर ले जाने लगे वैसे ही दुकानदार दौड़ता हुआ आया और उसने 10 मिनिट में दुकान खाली कर दी। वहां आटा चक्की चलाने वाले रामसिंह साहू ने भी सामान नहीं उठाया तो कर्मचारियों ने सामान निकालकर बाहर रख दिया। तब जाकर कार्रवाई शुरु हुई।

इन दुकानदारों की तोड़ी गई दुकानें

इस कार्रवाई में यादव मार्केट में संचालित जनरल स्टोर, ज्वैलर्स, दो मिठाई व एक आटा चक्की की अतिक्रमण में बनी दुकानों को तोड़ा गया। इसमें दुकानदार अतर सिंह कुशवाह, बल्लू बघेल, शोभाराम कुशवाह, राम सिंह साहू, बहादुर सिंह यादव की दुकानें ध्वस्त की गई। इस मामले में सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने बताया कि इंदरगढ़ थाने से लेकर वावड़ी सरकार तक नाला निर्माण कार्य किया जाना है। जिस जमीन पर निर्माण कार्य होना है, उस पर अतिक्रमण कर दुकानें बना ली गई थीं, जिन्हें गुरुवार को हटवाया गया है। आगे भी एंटी माफिया अभियान के तहत अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई करेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter