Datia news : दतिया। पीतांबरा पीठ के आसपास अतिक्रमण हटाने पहुंचे नगर पालिका अमले को उस समय परेशानी का सामना करना पड़ा, जब एक महिला ने वहां जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। महिला की इस हाईबोल्टेज ड्रामे के आगे कुछ देर के लिए नपा की जेसीबी भी थम गई।
उक्त महिला चिल्लाते हुए अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रही थी। उसके शोर शराबा से रास्ते में भीड़ जमा हो गई। वाहन चालक और आटो वाले भी वहां सड़क पर रुककर तमाशा देखने लगे। इसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। जिसके बाद मामला शांत हो सका।
शुक्रवार को नगर पालिका अमले ने राजगढ़ चौराहा से बमबम महादेव तक सड़क घेरकर रखी गई गुमटियों को हटाया। अतिक्रमणकारियों ने सड़क किनारे पर अवैध कब्जा कर रखा था।
नगर पालिका कर्मचारियों ने अतिक्रमणकारियों को हिदायत देकर फुटपाथ खाली कराया। साथ ही आगे फिर से अतिक्रमण की कोशिश करने पर जुर्माना लगाने की बात भी कही।
सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण होने से पैदल राहगीर और वाहनों के आवागमन में लगातार परेशानी हो रही थी।अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका स्वच्छता प्रभारी अनुपम पाठक, रहीश खान सहित नगर पालिका का अमला व पुलिस बल मौजूद रहा।
इस दौरान नगरपालिका अमले ने पीतांबरा पीठ के पास जेसीबी की मदद से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाकर लगभग एक दर्जन से ज्यादा अस्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया। इस बीच पीठ के पास रास्ते में डाली गई बजरी को भी उठावाकर नपा अमले ने ट्रैक्टर ट्राली में भरवाकर अपने कब्जे में लिया।
पीतांबरा पीठ के उत्तर द्वार पर भी तिरपाल तानकर कर बना ली गई दुकानों को भी हटवाने की कार्रवाई हुई। अतिक्रमण हटाने के दौरान अतिक्रमणकारी एक महिला ने वहां शोर शराबा भी मचाया।
इस हाईबोल्टेज ड्रामे के कारण कुछ देर के लिए अतिक्रमण हटा रहे अमले को रुकना भी पड़ा। लेकिन इसके बाद फिर से जेसीबी ने गुमटियां हटाना शुरू कर दी। महिला इस दौरान रो-रोकर चीखती चिल्लाती रही। पुलिस की समझाइश के बाद वह चुप हुई।