Jharkhand Lockdown Rules: झारखंड में 27 मई तक सख्त लॉकडाउन, जानिए क्या हैं नए नियम और गाइडलाइंस

रांची : झारखंड में मौजूदा प्रतिबंधों के अलावा कुछ और सख्ती के साथ लाकडाउन को दो सप्ताह यानी 27 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बाहर से झारखंड आने वालों को भी झारखंड ट्रैवल डॉट एनआइसी डॉट इन वेबसाइट पर आनलाइन अनुमति लेना, कोरोना निगेटिव होने का प्रमाणपत्र देना और आने के बाद सात दिनों तक क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य कर दिया गया है। नए नियम के अनुसार अब शादी समारोह में केवल 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे। वहीं बसों व अन्य वाहनों के अंतरजिला व अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक लगा दी गई है। ई पास व अनुमति लेकर निजी वाहनों से लोग आवागमन कर सकेंगे। मरीजों के इलाज के लिए आने-जाने पर नियमों में छूट भी दी गई है। सख्त किए गए नियम 16 मई से लागू होंगे। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter