झारखंड : रेलवे के इस कदम से परेशान हुए लोग, रामगढ़ में ठप हुआ काम

रामगढ़ (झारखंड) :  रेलवे द्वारा रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के मार्ग में बदलाव तथा रांची-चोपन एक्सप्रेस रद्द किये जाने के खिलाफ बृहस्पतिवार को रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आरसीसीआई) द्वारा आहूत रामगढ़ बंद के दौरान जिले में आम जन-जीवन प्रभावित रहा।

आरसीसीआई के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने दावा किया कि बंद के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए सभी दुकाने, बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। अधिकांश वाहन नदारद रहने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

तिवारी ने बंद को ‘ फल’ बताया और इसे समर्थन देने के लिए व्यापारियों व जिले के लोगों को धन्यवाद दिया। उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मेवाड़ ने दावा किया कि राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग बदलने और रांची-चोपन एक्सप्रेस के रद्द होने से रामगढ़ में कारोबार और उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

Banner Ad

उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) रामगढ़, मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि जिला प्रशासन ने बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया था और किसी भी तरह की हिंसा की कोई खबर नहीं मिली है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter