नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित हो गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मंगलवार रात प्रवेश परीक्षा संबंधी अधिसूचना जारी की। डीयू में सितंबर माह के अंतिम सप्ताह जबकि जेएनयू में सितंबर के तीसरे हफ्ते में प्रवेश परीक्षाएं होंगी।
डीयू प्रवेश परीक्षा तिथि – 26 से 30 सितंबर तक एवं एक अक्टूबर को। – 27 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। डीयू पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम-
-आवेदन की अंतिम तिथि स्नातकोत्तर–21 अगस्त एमफिल-पीएचडी–21 अगस्त स्नातक-
-2 अगस्त से आवेदन प्रारंभ होंगे। आखिरी तिथि 31 अगस्त डीयू प्रवेश परीक्षा
– स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दो तरीके से दाखिले होंगे। – 50 फीसद सीटों पर प्रवेश परीक्षा से दाखिला।
– 50 फीसद सीटों पर डीयू से स्नातक करने वाले छात्रों को मेरिट आधार पर। – स्नातक के 12 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होगी प्रवेश परीक्षा जेएनयू प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम – आनलाइन पंजीकरण–27 जुलाई से 27 अगस्त (शाम पांच बजे) तक।
– फीस जमा करने की आखिरी तारीख–27 अगस्त (रात 11 बजकर 50 मिनट) – प्रवेश परीक्षा की तारीख–20, 21, 22, 23 सितंबर। – परीक्षा समय–180 मिनट(तीन घंटा) – परीक्षा प्रारूप–कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट जेएनयू पाठ्यक्रम) सीटें स्नातक–982 स्नातकोत्तर–1583 पीएचडी–902