ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट से मुलाकात कर कहा, मध्यप्रदेश में आपका स्वागत है
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सचिन पायलट से मुलाकात कर कहा, मध्यप्रदेश में आपका स्वागत है

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बीच भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में सचिन पायलट से मुलाकात की। कांग्रेस में बगावत का झंडा बुलंद कर चुके पायलट से सिंधिया ने कहा, मध्य प्रदेश में आपका स्वागत है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव है और उसी सीटों की हार-जीत पर शिवराज सिंह चौहान की सरकार का पूर्वाधार है।

दरअसल पड़ोसी कांग्रेस के नेताओं के चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं। इस दौरान वह ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना जिलों में प्रचार करेंगे। सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर आने वाले सभी के स्वागत की परंपरा है, इसलिए पायलट का भी स्वागत है। उल्लेखनीय है कि सिंधिया मार्च में कांग्रेस छोड़कर अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। उसी तरह जुलाई में सचिन पश्चिमी ने 18 विधायकों के साथ राजस्थान की अशोक गेहलोत सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी, लेकिन मान मनौवाल के बाद पश्चिमी मूल्यों गए थे।

Banner Ad

ग्वालियर. मध्य प्रदेश में उपचुनाव के बीच भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर में सचिन पायलट से मुलाकात की। कांग्रेस में बगावत का झंडा बुलंद कर चुके पायलट से सिंधिया ने कहा, मध्य प्रदेश में आपका स्वागत है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को 28 सीटों पर उपचुनाव है और उसी सीटों की हार-जीत पर शिवराज सिंह चौहान की सरकार का पूर्वाधार है।

दरअसल पड़ोसी कांग्रेस के नेताओं के चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं। इस दौरान वह ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड और मुरैना जिलों में प्रचार करेंगे। सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर आने वाले सभी के स्वागत की परंपरा है, इसलिए पायलट का भी स्वागत है। उल्लेखनीय है कि सिंधिया मार्च में कांग्रेस अपने समर्थक विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। उसी तरह जुलाई में सचिन पश्चिमी ने 18 विधायकों के साथ राजस्थान की अशोक गेहलोत सरकार के खिलाफ बगावत कर दी थी, लेकिन मान मनौवल के बाद पश्चिमी मूल्यों गए थे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter