मुंबई । ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो में एक बार फिर बिरला हाउस और गोयनका फैमिली के रिश्तों में दरार आने वाली है। महिमा कायरव के जेल से भाग जाने के बाद गोयनका फैमिली पर ही सारा इल्जाम लगा चुकी है। वहीं कायरव छुपने की कोशिश करता है। कायरव के जेल ने भागने के बाद से दोनों फैमिली के बीच तांडव मचा हुआ है।
पुलिस की नजरों से छुप रहा कायरव आखिर वंश को मिल जाता है। वंश उसे कानून हाथ में न लेने की सलाह देगा। लेकिन कायरव उसकी एक भी बात मानने को तैयार नहीं होता। इधर अभि सर्जरी की तैयारी करता है। डा.कुणाल के दिए गए समय के मुताबिक वह अस्पताल पहुंचकर ओटी तैयार कराता है।
अक्षरा भी अभि की सर्जरी को लेकर चिंतित होगी। वहीं दादी किसी भी तरह कायरव को घर में लाने की जिद करती है। वह मनीष और परिवार के अन्य सदस्यों से कायरव को ढूंढ़ने की बात कहती है। शो की कहानी में बड़ा टर्न तब आएगा कि तबियत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद कायरव की मौत हो जाएगी।
घर में ही छुप जाएगा कायरव : जेल भागने के बाद कायरव वंश काे मिल जाता है। वंश जब उसे वापिस पुलिस को सौंपने की बात कहेगा तो कायरव उससे ऐसा न करने की मिन्नत करता है। वह वंश को समझता है कि वह वापस नहीं जाना चाहता।
कायरव की तबियत खराब देख वंश की चिंता बढ़ जाती है। वह उसे चुपचाप घर वापस ले आता है। वंश कायरव को एक कमरे में छिपा देता है। किसी तरह ये बात पुलिस को पता चल जाएगी। पुलिस कायरव को ढूंढते हुए गोयनका निवास पहुंच जाती है।
आखिर दमतोड़ देगा कायरव? : शो की कहानी में बड़ा टर्न देखने को मिलेगा। जब बीमार कायरव को दवा नहीं मिल पाती। जिसके कारण उसकी मौत हो जाएगी। इसके बाद बिरला और गोयनका फैमिली के मतभेद और बढ़ जाएंगे।
गोयनका फैमिली अपने बेटे को मानसिक रूप से टार्चर करने के लिए अनीशा को कसूरवार मानते हैं। जबकि बिरला हाउस की महिमा और आनंद अनीशा की मौत के लिए गोयनका परिवार को पहले ही जिम्मेदार ठहरा चुके हैं।
शो की कहानी में आएंगे बड़े टि्वस्ट : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी शो की कहानी में लगातार बड़े टि्वस्ट देखने को मिलेंगे। एक तरफ अभि की सर्जरी होना है। वहीं इस बीच कायरव के कारण बिरला और गोयनका फैमिली में तलवारें खिंचने वाली है।
एक बड़ा हादसा इन दोनों फैमिली के रिश्तों में खाई बना देगा। जिसका असर अक्षरा और अभि के रिश्ते पर भी पड़ता हुआ नजर आएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षरा इन रिश्तों को कैसे संभाल पाएगी।
कायरव को छुपा लेगा वंश, गोयनका हाउस में मचेगा बड़ा हंगामा ! अक्षरा करेगी अभि से ये बड़ा वादा