समर उर्फ़ पारस कलनावत को मिला अबतक का सबसे बड़ा ये प्रोजेक्ट , क्या शो को कहेंगे अलविदा

मुंबई :  ‘अनुपमा’ टीवी शो को हंगामेदार बनाने के लिए मेकर्स हर बार कुछ नया करने की सोचते हैं। जिसके बाद कहानी में बड़ा टि्वस्ट देखने को मिलता है। शो में कुछ देर ही सब कुछ ठीक चलता नजर आता है। उसके बाद जो तूफान भर टर्न आते हैं। जिसे देखकर दर्शक भी सोच में पड़ जाते हैं।

स्टार प्लस का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ दर्शकों का पहली पसंद बना हुआ है। यह शो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है और समय-समय पर शो के मेकर्स ने नए-नए ट्विस्ट से फैंस को सरप्राइज दे रहे हैं।

इस टीवी शो में अब बहुत सारे ट्विस्ट एक साथ आने वाले हैं जिससे शो अब और भी मजेदार होने वाला है। अब आगे शो में जबरदस्त धमाका होने वाला है

सामने आ रही एक बड़ी खबर में माना जा रहा हैं की शो के लीड एक्टर पारस कलनावत उर्फ़ समर के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट आया हैं।इसे बेच एक्टर के इस शो में जाने की खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं तो वहीं दूसरी ओर दर्शकों के मन में ये प्रश्न भी है कि क्या अनुपमा शो को समर केह्गा अलविदा.

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

क्या झलक दिखला जा सीजन ’10’ में नजर आ सकता है समर ?
धमाकेदार डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा सीजन 10’ फिरसे टीवी जगत में दस्तक देने वाला है. झलक दिखला जा टेलीविजन के सबसे पसंदीदा डांस रियलिटी शो में से एक है।

ऐसे में कुछ खबरों की मानें तो इस डांस शो के प्रोजेक्ट को अनुपमा के छोटे बेटे समर यानी कि पारस कलनावत ने लेलिया हैं .हालांकि पारस की तरफ से अभी कुछ भी इस बारे में कंफर्म नहीं किया गया है.

समर और किंजल असल जिंदगी में कर रहे हैं एक दूसरे को डेट ?
कभी-कभी साथ काम करते हुए एक्ट्रेस में ऐसी केमेस्ट्री बन जाती है कि वो रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों ‘अनुपमा’ की किंजल यानि निधि शाह और समर का किरदार निभा रहे पारस कालनावट के बीच चल रहा है।

इस शो के सेट के सूत्रों की मानें तो पारस और निधि वास्तव में लवबर्ड्स में बदल गए हैं। कई लोगों का मानना है कि दोनों वास्तव में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

रील लाइफ से इतर रियल लाइफ में इन दोनों का प्यार परवान चढ़ने के किस्से सरगर्मी में हैं। लेकिन फिलहाल इन दोनों की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई कमेंट नहीं आए हैं।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

वैसे भी टीवी शोज की दुनिया में कई एक्टर व एक्ट्रेस ऐसे हैं जिन्हें काम के दौरान ही आपस में प्यार हो गया और फिर वो शादी के बंधन में बंध गए।अनुपमा शो की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भी खुद बता चुकी है कि अपने एक विज्ञापन शूट के दौरान वह अपने पति अश्विनी वर्मा के करीब आई थी और इसके बाद दोनों ने शादी कर ली।

सेट पर दोनों के प्यार के हाेने लगे चर्चे ? : पारस और निधि की जोड़ी टीवी शो ‘अनुपमा’ में छोटे परदे पर खूब पसंद की जा रही है। लेकिन अब ऑफ स्क्रीन भी उन दोनों के फैंस पारस और निधि काे एक साथ देखने की बात करने लगे हैं।

सेट के कई लोगों का तो यहां तक कहना है कि दोनों वास्तव में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter