भोपाल : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने नई दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर आगामी समय में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों सहित विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि इस मुलाकात में कमलनाथ ने विभिन्न राज्यों की संगठनात्मक स्थिति एवं आगामी समय में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस मुलाकात में इन दोनों नेताओं ने देश में बढ़ती महंगाई एवं किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की सुरक्षा की गारंटी समेत किसानों की मांगों पर भी चर्चा की।
सलूजा ने बताया कि इस दौरान कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में चल रहे सदस्यता अभियान, संगठन के विषयों एवं आगामी समय में होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों एवं आगामी कार्ययोजना की जानकारी भी सोनिया को दी।
मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव और मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में कमलनाथ और सोनिया गांधी के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई।मिश्रा ने बताया कि दिल्ली से लौटने के बाद कमलनाथ मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और
शुक्रवार को क्रमश : मध्यप्रदेश कांग्रेस के महिला प्रकोष्ठ, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ, नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) और अनुसूचित जाति समूह के पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक करने जा रहे हैं।