पहुंज नदी से जल भरकर 16 अगस्त को दतिया पहुंचेगी कांवड़ यात्रा, मडिया के महादेव का होगा जलाभिषेक

Datia News : दतिया। श्रावण मास के अंतिम सोमवार 16 अगस्त को भगवान बालाजी तीर्थ स्थल से प्रवाहित पवित्र पहुंज नदी से दतिया स्थित मड़िया महादेव (दंतवक्र महादेव) तक कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान कांवड लेकर आने वाले श्रद्धालु मडिया के महादेव का पहुंज के जल से अभिषेक करेंगे।

कांवड़ यात्रा के सम्बंध में गत दिवस एक बैठक का आयोजन किया गया। ललउआ गांव स्थित प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर पर आयोजित हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के युवा नेता सुकर्ण मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कावड़ यात्रा के संयोजक पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम बुंदेला ने की।

इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कावड़ यात्रा के सम्बंध में आयोजित वैठक को सम्बोधित करते हुए युवा नेता सुकर्ण मिश्रा ने कहा कि धर्म व अध्यात्म के मार्ग पर चलने से जीवन में ईश्वरीय शक्ति का आभास होता है। श्रावण मास भगवान शिव की पूजा अर्चना का विशेष महीना है।

Banner Ad

इस महीने के अंतिम सोमवार को सूर्य मंदिर से मड़िया महादेव मंदिर तक भव्य कांवड़ यात्रा निकले, इसके लिए सभी को इस धार्मिक कार्यक्रम में सहभागिता करनी है। उन्होंने कहाकि भगवान शिव से कोरोना मुक्ति की प्रार्थना अवश्य करें।

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक विक्रम बुंदेला बाबा ने कहाकि भगवान महादेव के प्रति लोगों की आस्था है। इसीके चलते प्रतिवर्ष पार्टी कार्यकर्ताओं व समाजसेवी लोगों के सहयोग से कांवड यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी कार्यकर्ता अपनी सहभागिता अवश्य करें।

इस मौके पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह रेशू दांगी, सरपंच उत्तम सिंह यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील पंडा, गौरव चतुर्वेदी, महामंत्री अनूप तिवारी, रसूले पंडा, राधाकृष्ण दुबे, राहुल कमरिया, सुलतान सिंह परिहार, अंकित पंडा, अशोक सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील पंडा व आभार प्रदर्शन महामंत्री चरणदास परिहार ने व्यक्त किया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter