भोपाल : मध्यप्रदेश में 18 अप्रैल से एक बार फिर तीर्थ दर्शन योजना शुरू होगी। पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट की चिंतन बैठक में ये फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कन्या विवाह योजना की राशि 51 हजार से बढ़ाकर 55 हजार रुपए की गई है। वहीं सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक सभी नगरीय निकायों में स्थापित किये जाएंगे।
22 अप्रैल से ये क्लिनिक कुछ स्थानों पर प्रारंभ हो जाएंगे। 2 मई को लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ होगा। 2 मई से 11 मई तक पूरे राज्य में लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा। सीएम राइज स्कूल के मापदंडों के आधार पर 13 जून से कुछ विद्यालयों में पढ़ाई शुरू होगी।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत गरीब परिवारों को और अगले 6 महीने तक निशुल्क राशन वितरित किया जाएगा। बता दें कि हिल स्टेशन पचमढ़ी में शिवराज कैबिनेट की चिंतन बैठक का आज दूसरा और आखिरी था। दोपहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बैठक के फैसलों की जानकारी दी है।
7 अप्रैल को मनेगा अन्न उत्सव
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 7 अप्रैल को अन्न उत्सव मनाया जाएगा। राशन वितरण में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम राइज स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर हो। सीएम राइज स्कूलों को गंभीरता से सोच- समझकर शुरू कराया जाए। शिक्षकों का प्रशिक्षण भी किया जाए।
मुख्यमंत्री चौहान ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को प्रदेश में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कलेंडर बनाकर दिसम्बर के अंत तक सभी जिलों में शिविर लगाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री चौहान ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्ण होने वाली नल-जल परियोजनाओं को उत्सव मनाकर शुरू कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पशुओं के लिए भूसा तैयार करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। भूसे की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखकर इस दिशा में शीघ्र कार्य-योजना बना ली जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर प्रदेश के हर जिले में 75 तालाब बनाने के निर्देश दिए।
डॉ. अम्बेडकर जयंती का राज्य स्तरीय कार्यक्रम जम्बूरी मैदान में
मुख्यमंत्री चौहान ने आगामी 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर जयंती का राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के जम्बूरी मैदान में करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संत रविदास जयंती कार्यक्रम में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए तीन योजनाओं का लाभ देने का निर्णय लिया गया था। इसका लाभ डॉ. अम्बेडकर जयंती पर हितग्राहियों को दिलाना सुनिश्चित किया जाए।