मुंबई : टीवी जगत में अगर हिट शो की बात हो तो इस समय सबसे पहला नाम “अनुपमा” सीरियल का ही आता है , वजह कहनी को शानदार अंदाज़ में पेश करना साथ ही नए नए ट्विस्ट और टर्न से दर्शको का दिल जितना मेकर्स को बड़े अच्छे से आता है
फ़िलहाल आप शो में एक इमोशनल ट्रैक देख रहे है जहा छोटी अनु के जाने के बाद अनुज का दिमाग ख़राब होगया है और उसने अनुपमा के साथ ही कपाडिया हाउस से अपना नाता तोड़ दिया है .
अनुपमा की बिगड़ी तबियत
सीरियल ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज जब कपाडिया हाउस को छोड़कर चला जाता है जहा अनुपमा अपनी लाख कोशिश के बाद भी उसको रुक नहीं पाती है।
बरखा ने लगाया अनुपमा पर आरोप
अनुज के जाने के बाद अनुपमा बेहोश होकर गिर पड़ती है। परिवार के सभी लोग उसको सहारा देते है। हालांकि, बरखा ने इस पूरे मामले को लेकर अनुपमा को जमकर सुनना शुरू करदिया है जहा वो कहती है कि सब तुम्हारी गलती है और इस ही वजह से आज अनुज हम से दूर चला गया है
वनराज के चेहरे पर आई मुस्कुराहट
डिंपल समर को कपाडिया हाउस में हुए इस ड्रामे के बारे में बताती है जहा समर शाह परिवार को इस बारे में बोलता है की अनुज सब कुछ छोड़ कर चले गए है। काव्या से लेकर बापूजी तक सब इस बात को सुन हैरान हो जाते है लेकिन वनराज के चेहरे पर अलग ही मुस्कुराहट आ जाती है।
वनराज के दिमाग में आया अलग विचार
वनराज काव्या से कहता है कि अनुज भी आम इंसान है और उससे भी गलतियां होती है। “काव्या का अनिरुद्ध के पास जाना और अनुज व अनुपमा का अलग होना”। इसमें कोई कनेक्शन तो है और पता नहीं क्यों मुझे अच्छा लग रहा है।”
अंकुश और अनुपमा के नाम हुआ कपाडिया एम्पायर : अनुज जाते वक़्त बोलता है की अंकुश आप अपनी मेल चेक कर लेना मेने सब कुछ अनुपमा और अंकुश के नाम करदिया है लेकिन हर कोई अनुज को ऐसा करने से माना करता है अनुपमा बोलती है की आप अपनी घर से नहीं जा सकते अगर जाना ही है तो में जाहोंगी .
अनुज को थप्पड़ मारेगा ये शख्स : अनुज को घर से जाने के लिए हर कोई रुकता है जहा उसका दोस्त धीरज एक जोरदार थप्पड़ भी जड़ देता है लेकिन अनुज किसी की कोई बात नहीं सुनता और वहा से चला जाता है.
बरखा ने उठाया मौके का फायदा
शो में मनोरंजन का डबल डोज लगने वाला है। जहा देखने को मिलेगा कि अनुज के जाने के बाद बरखा अंकुश से बोलती है की “अनुपमा छोटी अनु और अनुज की याद में आंसू बहाएगी। ये सही मौका है कि तुम बॉस बनकर कंपनी में एंट्री कर सकते हो।”