मुंबई : टीवी का हिट शो “अनुपमा” में फॅमिली ड्रामे का अब डबल तड़का लगने जा रहा है जहा एक साथ ही इतने सारे ट्विस्ट और टर्न आने वाले है की कहानी पूरी तरह से बदल सी जायेगी हालांकि दर्शको को शो का फ़िलहाल का ट्रैक इतना भी रास नहीं आ रहा ,
इस वजह से मेकर्स अब शो में एक बड़ा बदलाव करने जा रहे है। टीवी शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिलचस्प कहानी देखने को मिलेंगे।
कही दूर चला जाएगा अनुज
शो में एक इमोशनल ट्रैक की शुरुवात होती है जहा अनुज का दिमाग काम करना बंद करदेता है इस वजह से वो कपाडिया हाउस को छोड़ देता है, अनुपमा अनुज को समझाने की हर तरह की कोशिश करती है, लेकिन वह उस से बात ही नहीं करता .
अनुपमा को अकेला छोड़ कहा जाएगा अनुज ?
अब देखना दिलचसप होगा की अनुज अनुपमा को अकेला छोड़ कहा जाता है क्योकि अनुज लगातार माया को कॉल कर रहा है ताकि छोटी से बात हो सके लेकिन माया अनुज का कॉल नहीं उठा रही , ऐसे में माना जारहा है की अनुज छोटी से मिलने के लिए माया के पास जा सकता है
माया के पास जाएगा अनुज
इंटरनेट पर आई रिपोर्ट्स के अनुसार अनुज अनुपमा से परेशान होकर कपाड़िया हाउस छोड़कर चला जाएगा. वह छोटी अनु के लिए माया के पास जाएगा और माया के सामने छोटी अनु के साथ रहने की विनती करेगा.
माया अनुज को छोटी अनु से मिलने देगी और उसको अपने घर पर इस वजह से रुकने देगी क्योकि अनुज ने भी उसको एक वक़्त पर अपना आशियाना में जगह दी थी .
अनुपमा से रिश्ते ख़तम करेगा अनुज
सीरियल में एक बार फिर इमोशनल ड्रामा देखने को मिलेगा कि अनुपमा अनुज से अपने दिल की बात करने के लिए कहेगी इसपर अनुज जवाब देगा कि इस घर में उसका उसके साथ दम घुटता है। वहीं अनुपमा पूछे की अपने रिश्ते से भी?
तो अनुज जवाब देगा, “जब रिश्ता ही नहीं तो क्या दम घुटना और मुझे इस नाम के रिश्ते में नहीं रहना।”और वहा से चला जाता है
कपाडिया एम्पायर का नया मालिक बनेगा ये शख्स : शो में फ़िलहाल अपने देखा की बरखा अंकुश से कहती है की इस समय अनुज की दिमागी हालत ठीक नहीं है ऐसे में पूरा बिज़नेस को किसी को हैंडल करना होगा , जहा अंकुश उस से कहता है की इस वक़्त ये बात करने का सही समय नहीं है
हालांकि माना जा रहा है की अनुज के बिज़नेस को अंकुश की जगह अनुपमा टेक ओवर करेगी ये कह कर की अनुज आएंगे तब तक में उनकी साड़ी जिम्मेदारी सम्भालूंगी .