मुंबई : रुपाली गांगुला का शो “अनुपमा” में बहुत जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा शो में अब सस्पेंस से पर्दा हटते नज़र आ रहा है , दर्शको को जिस पल का इंतज़ार था वो अब सबके सामने आने वाला है इस ही के साथ शो के यह ट्विस्ट और टर्न कहानी को और भी मजेदार बनाने वाले है
फ़िलहाल अपने देखा की किस तरह माया अनुज को अपनी और करने के लिए उसके पीछे लगी हुई है , हालांकि अब तक इस बात का पता अनुपमा को नहीं लगा लेकिन शिवरात्रि के फंक्शन के दिन ये सच सबके सामने आई गया

काव्या ने पकड़ी माया की गलत हरकत !
लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा शिवरात्रि फंक्शन में शाह हाउस के अंदर पूजा करते है। अनुपमा बोलती है कि भगवन भोलेनाथ को सच्चा प्रेम ही पा सकता है, बाकी सब माया हैं। अनुज कहता है कि प्रेम के आगे माया का कोई मोल नहीं।
फिर सभी जोड़े अपनी-अपनी पत्नियों को कंगन पहनाते हैं तभी माया अनुज के कपडे का धागा लेकर उसे कंगन की तरह हाथ में बांध लेती है। और काव्या माया की ये हरकत को नोटिस करती है। जिसके बाद जब अनुज और अनुपमा शिव को जल चढ़ाते हैं तो पाया छिपकर अनुज को छू लेती है। ये सब काव्या देख रही होती है।
अनुज पर डोरे डालेगी माया
पूजा होने के बाद माया अनुज के पैर छूने की कोशिश करती है तभी काव्या सबके सामने माया की सचाई बोल देती है। वो कहती है कि माया अब तो तुमने सारी हदें पार करदी है। तुम्हें समझाया था लेकिन तुम नहीं मानी। अनुपमा पूछती है कि माया ने किया क्या है। तब काव्या उसको सब सच बताती है अनुपमा अनुज की तरफ देखती है जहा वो शांत नज़र आता है
अनुपमा के सामने आएगा अनुज और माया का बड़ा सच
शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा की अनुपमा सबके साथ डांस करती है लेकिन माया अनुज पर फूल फेंकती है। काव्या यह देख लेती है और माया का असली चेहरा परिवार वालो के सामने आता है। काव्या बोलती है की माया अनुपमा के घर में अनुज से प्यार करने लगी। अनुपमा माया से पूछती है कि क्या यह सच है। मैया हां बोलती हैं। वनराज उल्टा तंज करता है कि अगर अनुज इतना ही मासूम है तो उसने अनुपमा से ये सच
क्यो छुपाया।
कपाडिया हाउस से बहार जाने के लिए माया रखेगी ये बड़ी शर्त
आने वाले एपिसोड में अनुपमा खुद माया को धक्के मारकर घर से करेगी लेकिन माया इस बार विक्टिम कार्ड खेलेगी और बोलेगी की अगर वो इस घर से बहार गई तो छोटी अनु भी उसके साथ जायेगी क्योकि वो उसकी बायोलॉजिकल माँ है और इस से बड़ा हक़ कुछ नहीं होता , अनुज अनुपमा उसकी ये बात सुनकर हैरान हो जाते है।