मुंबई : टीवी का सुपरहिट शो “अनुपमा” इन दिनों जबरदस्त ड्रामे वाले ट्रैक में नज़र आ रहा है जिसको देख हर दर्शक वापस से सीरियल को पसंद करने लगे है मेकर्स ने शो में एक इतना बड़ा ट्विस्ट पेश करदिया है जिस वजह से TRP पर वापस से इनका कब्ज़ा होगया है.
फ़िलहाल शो का ट्रैक काफी दिलचस्प कहानी पर केंद्रित है, जहां मालती देवी अपनी याददाश्त खो चुकी है और वह कपाड़िया हाउस में रह रही है और उनको अब सब याद आजाता है साथ ही अनुज को अपने बर्थडे वाले दिन मां गिफ्ट के रूप में मिल जाती है.

पिछले एपिसोड में हमने देखा कि कैसे पूरे परिवार को पता चला कि मालती देवी अनुज की मां है और कैसे हर कोई हैरान हो जाता है और सभी को सच्चाई पता चल जाती है।

मालती देवी ने सुनाई अपनी दास्तान : सीरियल की शुरुवात में ही अनुपमा गुरुमाँ से सवाल करती है की ऐसी क्या मजबूरी थी जो उनको अनुज को अनाथ आश्रम पर छोड़न पड़ा , मालती देवी बोलती कोई भी बड़ी मजबूरी नहीं थी बस मुझे अपने सपने पूरे करने थे और उस वक़्त ये जिम्मेदारी मेरी उड़न के बेच आ रही थी.
अनुज ने लिया ये बड़ा फैसला : अनुज अनुपमा को स्पष्ट रूप से बताता है कि एक बार गणेश उत्सव का मौसम खत्म हो जाने के बाद वह चाहेगा कि मालती देवी घर से बाहर चली जाए क्योंकि सच्चाई जानने के बाद वह उसके साथ एक पल भी नहीं रहना चाहता ।
इस जगह मिलेगा मालती देवी को आसरा : कहानी में मजेदार टर्न तब आएगा जब मालती देवी शाह हाउस में आकर रहेगी क्योंकि अनुज नहीं चाहेगा कि वह कपाड़िया हाउस में रहे और लीला को ये बात जरा भी पसंद नहीं आने वाली अब देखना दिलचसप होगा की शो किस मोड़ पर जाता है.