मुंबई : टीवी का सुपरहिट शो “अनुपमा” इन दिनों काफी सीरियस होता जा रहा है जहा अनुज अनुपमा को फिरसे एक बार अलग करदिया गया है. अपने अब तक देखा की सब की काफी कोशिश के बाद भी अनुज नहीं मानता और वापस घर आने से माना करदेता है

इसी के साथ सीरियल में बहुत सारी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे आपको बता दे की दर्शक फ़िलहाल की कहानी से ज्यादा खुश नहीं है और वो बदलाव की मांग भी कर रहे है .
वनराज को मिली ये बड़ी खुशखबरी !
‘अनुपमा’ सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज को 2 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद नौकरी मिल जाती है। उसे दिल्ली की एक बड़ी कंपनी का नेशनल मार्केटिंग और सेल्स का हेड बनाया जाता है। साथ ही ज्वाइन के लिए 5 लाख का एडवांस भी मिलता है .
हर कोई वनराज के लिए खुश होता है सब उसको इस उपलब्धि के लिए बधाई देते है , वनराज जोश में आकर बोलता है की “वनराज शाह इस बैक” .

कपाडिया हाउस की नई मालकिन बनी ये शख्स
अनुज और अनुपमा के अलग होते ही बरखा ने पूरे कपाडिया हाउस और एम्पायर पर अपना कब्जा कर लिया है वो घर की हर चीज़ को बदलने का नौकरो को हुकुम देती है ,
साथ ही कहती है की बहुत मुश्किल से उसने ये सब हासिल किया है और अब वो किसी को ये सब वापस नहीं देगी . साथ ही बरखा खुद को “कपाडिया हाउस की नई मालकिन” भी बोलती है .
मौके का पूरा फायदा उठाएगी माया
शो में देखने को मिलता है की अनुपमा को अनुज की बहुत याद आती है इस वजह से अनुज को हिचकियां आ रही होती हैं। फिर वो अपनी अनु को फोन करने का सोचता है।लेकिन उस ही बीच माया उधर आजाती है .
अनुज माया को अचानक देखकर चौंक जाता है। अनुज छोटी को लेकर सवाल करता है जगा माया जवाब देती है की छोटी अनु को ट्रिप पर गई है और अनुज से अपनी हालत सुधार करने को कहती है .
वो अनुज के लिए ग्रूमिंग किट लेकर आती है साथ ही उसे बहार चलने के लिए भी बोलती है .
अपने आप को पहचान लेगी अनुपमा
कांताबेन की बातें सुनने के बाद अनुपमा को जीने की एक नई उम्मीद मिलती है। वह खूब मेहनत करने का खुद से वादा करती है , साथ ही लोगो के सामने आंख में आंख डाल कर सामना करने का जज्बा भी पैदा करती है .