कश्मीर की जमीनी प्रतिभा भारत के लिए बना रही नई पीढ़ी के चैंपियन : एशियाई खेलों के ट्रायल्स का हुआ आयोजन,150 से अधिक खिलाड़ियों ने दिखाया दम

नई दिल्ली : केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे ने जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे में खेलो इंडिया जल क्रीड़ा महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया। यह आयोजन श्रीनगर की डल झील पर हो रहा है, जिसमें नौकायन, कैनोइंग और कयाकिंग जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल हैं।

इसके साथ ही, खडसे ने कश्मीर विश्वविद्यालय में आयोजित प्रतिभा पहचान शिविर का निरीक्षण किया। इस पहल का उद्देश्य एथलेटिक्स और वॉलीबॉल में नई प्रतिभाओं को खोजकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है। शिविर में पुलवामा, बडगाम और गांदरबल समेत विभिन्न जिलों से 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। विशेषज्ञों की टीम ने 20 और 30 मीटर स्प्रिंट, वर्टिकल जंप, मेडिसिन बॉल थ्रो और कूपर टेस्ट जैसे मानकों पर खिलाड़ियों का परीक्षण किया। चयनित खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की प्रशिक्षण योजनाओं में शामिल किया जाएगा।


“जमीनी स्तर से पोडियम तक” : खडसे ने कहा कि कश्मीर में खेल प्रतिभा असीमित है और सरकार का लक्ष्य है कि हर खिलाड़ी को जमीनी स्तर से लेकर पोडियम तक का स्पष्ट मार्ग उपलब्ध हो। उन्होंने प्रतिभागियों से संवाद भी किया और उन्हें बेहतर सुविधाओं और सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति नीलोफर खान, खेलो इंडिया निदेशक सुशांत कंडवाल, फिट इंडिया से जुड़े नदीम डार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


एशियाई खेलों के ट्रायल्स : दौरे के दूसरे दिन खडसे ने शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (SKICC) में 20वें एशियाई खेल 2026 के लिए वुशु ट्रायल्स का उद्घाटन किया। ये ट्रायल्स 24 अगस्त तक चलेंगे, जिनमें 200 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

पुरुषों के पाँच और महिलाओं के दो भार वर्गों में चयन प्रक्रिया की जा रही है। प्रत्येक वर्ग से 8 खिलाड़ियों को आगे के रैंकिंग टूर्नामेंट्स में प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा। अंतिम चयन लगातार प्रदर्शन के आधार पर होगा, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और योग्यता-आधारित बनी रहेगी।


युवा खिलाड़ियों का सम्मान : खडसे ने हाल ही में आयोजित 12वीं एशियाई जूनियर वुशु चैंपियनशिप 2025 में पदक जीतने वाले 9 खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के सचिव नजुल गुल, वुशु महासंघ के सीईओ सुहैल अहमद, एडीजीपी आनंद जैन और अर्जुन पुरस्कार विजेता कुलदीप हांडू भी मौजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter