Datia news : दतिया । जो काम शासन प्रशासन को करना चाहिए था, वह काम अब ऊंचिया का यादव (पटेल) परिवार अपने गांव के लोगों की सुविधा के लिए करने में जुटा है। इस काम में गांव के लोग भी सहयोगी बनने लगे हैं।
इसी क्रम में सेवढ़ा अनुभाग के अपने गृहग्राम ऊंचिया में मुक्ति धाम के निर्माण के लिए अशासकीय महाविद्यालय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल सिंह यादव ने 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक सौंपा है। इससे पहले उनके चाचा रामस्वरूप यादव (पटेल) द्वारा अपने खाते की 5 लाख कीमत की जगह मुक्ति धाम के लिए दान की थी।
बतादें कि गांव में मुक्तिधाम ना होने के कारण यहां के लोग शव दाह करने अपने-अपने खेतों में जाया करते थे। शासन द्वारा हर जगह मुक्तिधाम निर्माण का दावा किया गया, लेकिन ऊंचिया में यह कार्य अब तक ना हो सका। इसकी वजह शासकीय जमीन की अनुपलब्धता बताई गई।
कुछ दिन पहले ही कौशल सिंह यादव के चाचा रामस्वरूप यादव द्वारा अपने खाते की 8000 वर्ग फीट जगह मुक्तिधाम के निर्माण बाबत दान में दी गई। इसके बाद ग्रामीणों ने मुक्तिधाम का नामकरण पंचम सिंह पटेल मुक्तिधाम कर दिया।
यादव बोले मैंने कर्तव्य निर्वहन किया : रविवार को अशासकीय महाविद्यालय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय निवासी कौशल सिंह यादव ने अपने चाचा की पहल को आगे बढ़ाते हुए यह बड़ी राशि दान की। यादव ने कहा कि वैदिक सनातन संस्कृति में पवित्र एवं आवश्यक संस्कार में सन्नहित दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम आवश्यक था।
गांव के यादव (पटेल) परिवार ने एक पहल कर रास्ता दिखाया है। उसी परिवार के सदस्य होने के नाते मेरा उत्तरदायित्व था कि अपेक्षित सहयोग करूं। इसके लिए उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्य का निर्वहन किया गया है।
इस अवसर पर मुक्तिधाम के लिए 1 लाख से अधिक की राशि का चैक सौंपने के दौरान बबलू कमरिया, रवि यादव लक्ष्मणपुरा, सुरेंद्र कमरिया, बल्ली कमरिया, महीपत कमरिया, अरुण, राजू यादव , उत्तम यादव, बंटू पटेल, जसवंत,चैतन, देवेन्द्र शर्मा, आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।