‘अनुपमा’: इस वजह से शो के सेट पर आपस में झगड़ पड़े वनराज शाह और काव्या, देखें वीडियो

स्टार प्लस का बहुचर्चित सीरियल ‘अनुपमा’ में अब शाह परिवार के घर नया मेहमान आया है। जिसके आने से सभी बेहद खुश है और एन्जॉय कर रहे है। दर्शक शो के ट्रैक को बेहद एन्जॉय कर रहे है। लेकिन इस बीच शो के कलाकार शो के सेट से दर्शकों को एंटरटेनमेंट की एक्स्ट्रा डोज भी देते रहते हैं।

शो में वनराज का किरदार निभा रहे सुधांशु पांडे और काव्या का किरदार निभा रही एक्ट्रेस मदालसा शर्मा के झगड़े का फनी वीडियो बेहद वायरल हो रहा है।

झगड़ पड़े मदालसा और सुधांशु
मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे को ऑन-स्क्रीन अक्सर लड़ते हुए देखा गया है। अब दोनों ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

Banner Ad

लेकिन आप इनका झगड़ा भी एन्जॉय करने वाले है क्योंकि दोनों एक रील में लेटेस्ट ट्रेंड पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दोनों का बांड भी देखा जा सकता है।

फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
मदालसा शर्मा और सुधांशु पांडे ने इस वीडियो में जहाँ मस्ती भरा एक्ट किया है वही मदालसा ने इसे शानदार कैप्शन भी दिया है। जिसे पढ़कर फैंस भी बेहद खुश हुए है और फनी रिएक्शन दे रहे है।

कई यूजर्स इसे अब तक की बेस्ट रील बता रहे है। जबकि कई फैंस ने वनराज को बेहद पॉजिटिव और व्यवहार वाला आदमी भी बताया है।

खुलेगा तोषु के सच से पर्दा
शो के मौजूदा ट्रैक की बात करे तो बेबी गर्ल को जन्म देने के बाद किंजल फिलहाल हॉस्पिटल में है। दूसरी तरफ राखी दवे अस्पताल में आकर सबसे पूछती है कि परितोष कहां है। ऐसे वक्त में उसे किंजल के साथ होना चाहिए था और वह यहां नहीं है। तब अनुपमा भी उससे ही पूछती है कि परितोष कहां है। फिर परितोष के आने पर राखी तोषू के एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा करेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter