KBC 13 में नीरज चोपड़ा और पीआर श्रीजेश ने दी धमाकेदार एंट्री जीते ₹25 लाख

पानीपत : ओलिंपियन नीरज चोपड़ा और हाकी टीम के गोलकीपर पी श्रीजेश ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 25 लाख रुपये जीत लिए। ये राशि उन्होंने संस्था को दान की है। शो के दौरान अमिताभ ने नीरज चोपड़ा से पूछा कि उन्होंने भाला फेंक खेल को ही क्यों चुना तो उन्होंने कहा-मैं बहुत मोटा था। पढ़ाई में भी इतना होशियार नहीं था।

तब चाचा ने पूछा कि खेल में जाएगा या पढ़ाई करेगा। मैंने कह दिया कि पढ़ाई करूंगा। चाचा ने हंसते हुए कहा, पता है कि कितनी पढ़ाई करेगा। तब उन्होंने मोटापा कम करने के लिए स्टेडियम में भेज दिया। अपने सीनियर खिलाड़ियों को भाला फेंकते हुए देखा तो मैंने भी प्रयास किया। मुझे ये अच्छा लगा। तभी से भाला फेंकने लगा।

श्रीजेश ने बताया कि पता चला कि खेलने से ग्रेस मार्क्स मिलते हैं तो किसी न किसी खेल में भाग लेने का मन बनाया। बस हाकी उठा ली। हां, गोलकीपर बनने की कहानी अलग है। देखता था कि गोलकीपर को भागना नहीं पड़ता। आराम से खड़े रहते हैं। ये काम आसान लगा। बस, तभी से गोलकीपर बनने की ही ठान ली

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter