Datia news : दतिया। भांडेर के गाेंदन थाने में पिछले दस माह से पदस्थ भिंड निवासी एएसआई प्रमोद पावन ने थाना परिसर स्थित अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार सुुबह एएसआई का शव फंद पर झूलता मिला। घटना को लेकर जब मृतक एएसआई के वीडियो सामने आए तो उसके बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। अलग-अलग वीडियो बनाकर उसने गोंदन और थरेट थाने में पुलिस की मिलीभगत से चल रहे रेत, जुआ के अवैध कारोबार को लेकर बड़ा खुलासा किया।
इस घटना से पहले एएसआई प्रमोद पावन ने वीडियो भी बनाकर अपने बेटे सहित कुछ लोगों को भेजा था। जिसमें उन्होंने गोंदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया व थरेट थाना प्रभारी अनफासुल हसन सहित गोंदन थाने के वाहन चालक आरक्षक रूपनारायण यादव उर्फ लकी और रेत कारोबारी बबलू यादव उर्फ अरविंद यादव पर मानसिक रुप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।
मृतक एएसआई भिंड निवासी था। जो अकेले ही थाना परिसर में बने क्वार्टर में रह रहा था। घटना के समय उनका पूरा परिवार भिंड में था। घटना से पहले प्रमोद ने अपने तीन से चार वीडियो बेटे धीरेंद्र को भी भेजे थे। जिन्हें देखने के बाद उसने अलसुबह पांच बजे जब अपने पिता प्रमोद को फाेन लगाया तो रिसीव नहीं हुआ।
जिसके बाद धीरेंद्र ने अपने चाचा को यह बात बताई। चाचा ने भी फोन किए, जब फोन नहीं उठा तो उन्होंने गाेंदन में इस बात की खबर देकर किसी परिचित को प्रमोद के क्वार्टर पर पहुंचाया। जहां प्रमोद का शव फंदे पर झूलता मिला।
थाना प्रभारी ने बाहर जाने पर लगाई पाबंदी : जो अलग-अलग वीडियो मृतक ने अपने बेटे को भेजे थे उनमें वह वाहन चेकिंग के दौरान बिना कागजात के चल रहे रेत कारोबारी बबलू यादव का ट्रैक्टर पकड़ने पर उसे आरक्षक ड्राइवर रूपनारायण उर्फ लकी और थाना प्रभारी अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा ट्रैक्टर ट्रोली को छुड़वा देना का जिक्र कर रहा है। इस घटना के बाद से ही वह लोग एएसआई को मानसिक रुप से प्रताड़ित करने लगे।
एएसआई वीडियो में कह रहा है उसे समग्र आईडी में सुधार तक के लिए थाने से भांडेर तक नहीं जाने दिया जा रहा। उसे छुट्टी भी नहीं दी जा रही। एसपी से मिलने के लिए वह सात दिन से परेशान है। लेकिन थाना प्रभारी भदौरिया उसे कहीं जाने नहीं दे रहे हैं। इस सबसे वह मानसिक रुप से परेशानी में है।
वीडियो में यह बोला एएसआई : मृतक एएसआई प्रमोद ने अपने वीडियो में बताया कि बबलू यादव रेत माफिया है। उसके घर के सामने मेन रोड पर रेत की टालें लगी हुई हैं। वह रेत का अवैध कारोबार करता है। ये सब थाना प्रभारी भदौरिया और आरक्षक ड्राइवर यादव की मिलीभगत से हो रहा है। उड़ीना और थरेट के बीच जुआं खिलवा जाता है।
गोंदन में दिनेश सरपंच, सोडा में रामराजा यादव, बागपुरा में छोटू यादव, उड़ीना में रामलखन यादव जुआ खिलवा रहे हैं। ये सभी आरक्षक रुपनारायण के रिश्तेदार हैं।
इसलिए थरेट थाना प्रभारी हसन ने उसकी झूठी शिकायत की। तीनों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत करवाई है। इन सभी के शह पर बबलू यादव उसे जान से मारने की धमकी देता है कि तुझे ट्रैक्टर से कुचल दिया जाएगा।
एसपी सूरज वर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच होगी। जांच डीएसपी अजाक उमेश गर्ग को सौंपी गई है। इसके साथ ही जो वीडियो सामने आए हैं, उनकी भी जांच की जा रही है। एक टीम भी गठित की गई है।


