khrisha shah biography in hindi ,anmol ambani and khrisha shah wedding,who is khrisha shah,khrisha shah parents,khrisha shah wikipedia in hindi ,khrisha shah education,khrisha shah Father,anmol ambani and khrisha shah wedding pics
khrisha shah biography in hindi ,anmol ambani and khrisha shah wedding,who is khrisha shah,khrisha shah parents,khrisha shah wikipedia in hindi ,khrisha shah education,khrisha shah Father,anmol ambani and khrisha shah wedding pics

khrisha shah biography in hindi

टीना और अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी के मेहंदी, हल्दी और शादी समारोह की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. समारोह में रीमा जैन, श्वेता और जया बच्चन सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं. जब से कृशा शाह की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगी हैं, तब से नेटिज़न्स अनमोल अंबानी की दुल्हन बन चुकीं कृशा शाह के बारे में अधिक से अधिक जानना चाहते हैं.

जानें कौन हैं कृशा शाह/who is khrisha shah?

मुंबई में जन्मी और पली-बढ़ी कृशा शाह एक सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक सोशल नेटवर्किंग कंपनी डिस्को की संस्थापक हैं, जो रचनात्मक सहयोग,

अंतरराष्ट्रीय नेटवर्किंग और सामुदायिक निर्माण में विशेषज्ञता रखती है. पहले कृशा यूके में एक्सेंचर के लिए काम करती थीं और फिर उद्यमी बनने के लिए देश लौट आईं.

कृशा शाह की शिक्षा/khrisha shah Education

अनमोल अंबानी की मंगेतर, कृषा कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से राजनीतिक अर्थशास्त्र में स्नातक हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अपनी उच्च शिक्षा हासिल की है और सोशल पालिसी एंड डेवलपमेंट में डिग्री हासिल की है. अनमोल अंबानी और कृशा शाह का मेहंदी उत्सव मस्ती और उल्लास से भरा था.

टीना अंबानी ने शेयर की थी प्यारी सी तस्वीर

Banner Ad

टीना अंबानी ने इससे पहले इंस्टाग्राम पर कपल की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी. साथ ही उन्होंने कैप्शन में दोनों को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लिखा था- “2022 में आपके लिए प्रकाश और प्यार, आशा और खुशी की कामना; (khrisha shah biography in hindi)

नई शुरुआत के साथ एक सुंदर, हेल्दी और ब्लेस्ड न्यू ईयर जिन्हें आप प्रिय मानते हैं, हमारे परिवार की ओर से आपके लिए,

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tina Ambani (@tinaambaniofficial)

who is khrisha shah ?

अनमोल अंबानी और कृशा शाह की शादी की तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि दुल्हन बनी कृशा ने पींक लहंगा पहना हुआ है और अनमोल अंबानी शेरवानी में नजर आ रह हैं. कृशा और अनमोल के साथ इस तस्वीर में अनिल अंबानी भी नजर आ रहे हैं.

वहीं प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की तस्वीरों में दुल्हन ब्लू ने लहंगा चोली और स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनी थी और अनमोल को कुर्ता सेट में थे.

वहीं अनमोल की मां टीना अंबानी ने शुक्रवार को आयोजित मेहंदी समारोह के लिए एक साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ एक्सेस किया था. तस्वीरों में अनिल अंबानी को कुर्ता सेट पहने नजर आए थे.(khrisha shah biography in hindi)

कृशा एक प्रसिद्ध भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उसकी उम्र का जिक्र नहीं है। उनका जन्म मुंबई, भारत में हुआ था। वर्तमान में, वह मुंबई, भारत में रहती है। उसका धर्म हिंदू है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और लाखों फॉलोअर्स हैं।

khrisha shah parents /khrisha shah Father

कृष्णा शाह एक सामाजिक कार्यकर्ता और अभियान अधिवक्ता हैं। इनके पिता का नाम अशोक इदनानी और माता का नाम फाल्गुनी दवे है। उसके भाई-बहनों की जानकारी उपलब्ध नहीं है। यदि आप अधिक जानकारी जानते हैं तो इस लेख को पढ़ना जारी रखें।(khrisha shah biography in hindi)

anmol ambani and khrisha shah wedding

टीना और अनिल अंबानी के घर नई दुल्हन आने वाली है। अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की शादी होने जा रही है। (khrisha shah biography in hindi)

उनके मेहंदी समारोह की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। ऐसे में कृशा शाह का नाम लोगों को लिए नया है इसलिए इनके बारे में जानना भी चाहते हैं। चलिए कृशा के बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

Also Read : gangubai kathiawadi biography real story in hindi

who is khrisha shah ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृशा शाह मुंबई में जन्मीं और प्रारंभिक शिक्षा भी वहीं से ली हैं। उसके बाद पढ़ाई के लिए विदेश चली गईं।

khrisha shah education

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से राजनीतिक अर्थशास्त्र में स्नातक और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से सोशल पॉलिसी एंड डेवलपमेंट में डिग्री हासिल की।(khrisha shah biography in hindi)

anmol ambani and khrisha shah wedding

अनमोल और कृशा की शादी में कई बॉलीवुड हस्तियां भी शामिल हो रही हैं। रीमा जैन, श्वेता और जया बच्चन सहित कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं हैं। खबरों की मानें तो अनमोल और कृशा आज शादी के सात फेरे लेने वाले हैं। उनके संगीत-मेहंदी रस्में की तस्वीरें सामने आई हैं।

अनिल और टीना अंबानी के बेटे अनमोल शादी के बंधन में बंध गए हैं। बीते रोज उन्होंने कृशा शाह संग सात फेरे लिए। अब दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। दोनों अपने इस खास दिन पर बेहद सुंदर लग रहे हैं।

anmol ambani and khrisha shah wedding

उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अनिल अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी, कृशा शाह संग अपनी शादी को लेकर कई दिनों से चर्चा में बने हुए थे।(khrisha shah biography in hindi)

हालांकि अनमोल या फिर उनके परिवार की तरफ से किसी भी तरह से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई थी लेकिन अब अनमोल और कृशा शाह की शादी की तस्वीर सामने आ चुकी है, जिससे ये कंफर्म हो चुका है कि अंबानी परिवार का ये बहुचर्चित कपल शादी के बंधन में बंध चुका है।

बिजनेसमैन अनिल अंबानी के बेटे अनमोल आखिराकर कल अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड कृशा शाह संग शादी के बंधन में बंध गए हैं। (khrisha shah biography in hindi)

anmol ambani and khrisha shah wedding

अपनी शादी में जहां अनमोल ने लाइट ग्रे कलर की शेरवानी पहनी है तो वहीं कृशा शाह लाल रंग के भारी सिल्वर जरदोजी वाले लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये तस्वीर अनमोल अंबानी और कृशा शाह के जयमाल के समय की है। दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं।

अनिल और टीना अंबानी के बेटे अनमोल अंबानी की शादी में कई बड़ी हस्तियों, बॉलीवुड के अभिषेक बच्चन, नताशा नंदा, पिंकी रेड्डी जैसे कई लोगों ने शिरकत की। पिंकी रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। (khrisha shah biography in hindi)

anmol ambani and khrisha shah wedding pics

khrisha shah biography in hindi ,anmol ambani and khrisha shah wedding,who is khrisha shah,khrisha shah parents,khrisha shah wikipedia in hindi ,khrisha shah education,khrisha shah Father,anmol ambani and khrisha shah wedding pics khrisha shah biography in hindi ,anmol ambani and khrisha shah wedding,who is khrisha shah,khrisha shah parents,khrisha shah wikipedia in hindi ,khrisha shah education,khrisha shah Father,anmol ambani and khrisha shah wedding pics khrisha shah biography in hindi ,anmol ambani and khrisha shah wedding,who is khrisha shah,khrisha shah parents,khrisha shah wikipedia in hindi ,khrisha shah education,khrisha shah Father,anmol ambani and khrisha shah wedding pics

इन तस्वीरों में टीना अंबानी भी बेटे की शादी में मुस्कुराती हुई पोज देती नजर आ रही हैं। शादी में मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी शामिल हुईं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by WeddingSutra.com (@weddingsutra)

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter