15 लाख की फिरौती के लिए पिस्तौल की नोंक पर डाक्टर का किडनेप : अपह्त के साथ कार से भाग रहे बदमाशों को दतिया पुलिस ने घेरा

Datia news : दतिया। 15 लाख की फिरौती के लिए हरियाणा के चार बदमाशों ने एक निजी क्लीनिक चलाने वाले डाक्टर का अपहरण कर लिया। बदमाश पिस्तौल की नोंक पर डाक्टर का अपहरण कर उसे कार में लेकर दतिया की ओर भागे। लेकिन यहां काफी भागमभाग के बाद भी वह पुलिस के चंगुल से बच नहीं सके।

जानकारी के अनुसार झांसी के अंबावाय से निजी क्लीनिक संचालक राघवेंद्र पांचाल का चार बदमाशों ने शुक्रवार को अपहरण कर लिया था। बदमाश अपह्त को कार क्रमांक एचआर12 एडी 7202 में डालकर दतिया के रास्ते ग्वालियर की ओर भाग निकले। इसी बीच राघवेंद्र पांचाल के भाई ने घटना की सूचना झांसी पुलिस को दी।

इस खबर पर झांसी पुलिस ने दतिया एसपी प्रदीप शर्मा से संपर्क किया। इस गंभीर मामले में एसपी शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए ग्वालियर रोड सहित अन्य रास्तों पर पुलिस की घेराबंदी के निर्देश दिए।

Banner Ad

बेरीकेड्स तोड़कर बदमाशों ने किया भागने का प्रयास : इसी बीच बदमाश जब अपह्त को लेकर दतिया हाइवे पर पहुंचे तो उन्हें वहां पुलिस नजर आई। इसके बाद उन्होंने अपनी कार का रुख मोड़ दिया। बदमाशों की कार का नंबर देखकर ट्रेफिक पुलिस भी उनके पीछे लग गई। उनाव रोड की तरफ भागते समय बदमाशों ने वहां रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बेरीकेड्स को भी टक्कर मार दी और भागने का प्रयास करने लगे।

इस बीच पीछा कर रहे ट्रेफिक टीआई रणवीर सिंह यादव ने अपना गाड़ी बदमाशों की कार के सामने अड़ा दी। जिसके बाद ट्रेफिक पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उक्त मामले में बदमाश कुलदीप सिंह अपने तीन अन्य साथियों के साथ पुलिस गिरफ्त में ले लिया गया।

बदमाशों की कार की तलाशी में एक पिस्तौल, मोबाइल और बदमाश का आधारकार्ड भी पुलिस के हाथ लगे। उक्त बदमाश और अपहृत राघवेंद्र को झांसी पुलिस के आते ही एसपी शर्मा ने सुपुर्दगी में दे दिया।

पुलिस को देख लिपटकर रोने लगा राघवेंद्र : बदमाशों के चंगुल से मुक्त होते ही अपह्त राघवेंद्र दौड़कर ट्रेफिक टीआई रणवीर सिंह यादव से आकर लिपट गया और जोर से रोने लगा। जिसे उन्होंने चुप कराते हुए भरोसा दिलाया कि पुलिस उसके साथ है। इसके बाद राघवेंद्र ने पुलिस को बताया कि कुलदीप सिंह ने उसके भाई को फोन कर 15 लाख की फिरौती भी मांगी थी। दतिया एसपी प्रदीप शर्मा और ट्रेफिक पुलिस की तत्परता से एक बड़ी घटना होने से बच गई। एसपी शर्मा ने कर्तव्यनिष्ठा लिए ट्रेफिक टीआई यादव को दस हजार के इनाम से पुरुस्कृत भी किया है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter