टीवी के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट ट्रैक ने सभी को हैरान कर दिया है। अनुपमा ने तोशु के अफेयर का पर्दाफाश कर दिया है और वनराज ने उसे शाह निवास से बाहर कर दिया। तोशू की सच्चाई जानने के बाद किंजल बुरी तरह टूट गई है और अब वह अनुपमा और अनुज के घर पहुँच गई है। जहाँ हमें नए मोड़ देखने को मिलेंगे।
असमंजस में फंसेगी अनुपमा
शो के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि किंजल अनुपमा को बताती है कि आर्या के गले में कुछ फंस गया है। अनुपमा जैसे तैसे घर पहुंचेगी और तभी अनुज की तबियत भी खराब हो जाएगी और यह देखकर अनुपमा परेशान हो जाती है कि वह पहले किसे संभाले। हालाँकि अनुपमा हालात जैसे तैसे संभाल लेगी लेकिन इसके साथ ही वह परिस्थिति को लेकर असमंजस में पड़ जाएगी।
तोषु खड़ी करेगा नई मुसीबत
अब खबर आ रही है कि अनुपमा को ये डर सताएगा कि वह सब कैसे हैंडल करेगी। जिसके चलते वह किंजल को वापस शाह हाउस जाने के लिए कहेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरी तरफ तोषु भी किंजल के लिए नई मुसीबत खड़ी करने वाला है। वह बदला लेने के लिए किंजल से अपनी बेटी को छीनने की कोशिश करेगा और इसके लिए वह कोर्ट तक ले जाएगा।
किंजल की जिंदगी में होगी नई एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब किंजल की लाइफ में नए शख्स की एंट्री होने वाली है। एक तरफ जहाँ किंजल ने अनुपमा के घर जाने का ऐलान करके सबको चौंका दिया है। लेकिन खबरों की माने तो इस बीच ड्रामा तब और बढ़ेगा जब किंजल की लाइफ में कोई नया इंसान कदम रखेगा। हालांकि यह साफ़ नहीं है कि वह और किंजल की कहानी कैसी होगी।