मुंबई : टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ के मेकर्स दर्शकों को सरप्राइज़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। एक ट्रैक के पूरे होने के तुरंत बाद ही शो ऐसे कई नए ट्विस्ट की तैयारी कर लेते है। जिससे दर्शकों का एंटरटेनमेंट बिल्कुल भी कम न हो। अब शो की कहानी में कुछ ऐसे दिलचस्प मोड़ आ सकते है। जो दर्शकों के रोंगटे खड़े कर सकते है।
‘अनुपमा’ में गणपति उत्सव की धूम के बीच मे किंजल को लेबर पेन शुरू हुआ है । जिसकी झलक हम देख चुके हैं । वनराज और अनुपमा उसे लेकर हॉस्पिटल लेकर गए हैं। जहा डॉक्टर अनुपमा से कहते हैं कि किंजल की डिलीवरी नॉर्मल नहीं हो सकती इसलिए उन्हें सीजेरियन करवाना चाहिए। अनुपमा ने शाह परिवार से इस बारे में बात की।
अब तक अपने देखा की अनुपमा बेबी गर्ल को दुलारती है। वनराज और अनुपमा वीडियो कॉल पर अनुज के साथ अपनी खुशी शेयर करते हैं।
शो में आने वाले हैं ये 5 बड़े ट्विस्ट !
1 .निधि शाह कहेंगी अलविदा
बीते दिनों शो से समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत की शो से विदाई हुई थी । लेकिन अब शो से एक और एक्टर की विदाई होने वाली है। खबर के मुताबिक निधि शाह ने इस शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है।
इसलिए अब शो के मेकर्स ने भी दूसरी किंजल को कास्ट करने की जगह इस किरदार को ही खत्म करने का फैसला लिया है । जिससे निधि की विदाई एक ट्विस्ट की तरह होगी।
2. वनराज के इस काम से नाराज होगा अनुज
शो में आपने कि देखा किंजल के बच्चे की डिलीवरी के बाद वनराज शाह बेहद खुश हो जाता है कि वह अनुपमा के साथ वीडियो कॉल पर अनुज को यह खुशखबरी देते हुए उससे बात करता है।
लेकिन इसी बीच वनराज बातों-बातों में अनुपमा के कंधे पर हाथ रखता है। अनुपमा भी वनराज को हाथ हटाने के लिए नहीं कहती है। यह देखकर अनुज चिढ़ जाता है।
3 . बरखा अंकुश जेल में पिसेंगे चक्की !
आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे की वनराज इन तीनो पर पाखी के अपहरण करने का इलज़ाम लगाएगा साथ ही वो इन तीनो के खिलाफ FIR भी करवाएगा अब देखना दिलचस्प होगा की बरखा – अंकुश को अपने कर्मो का फल कैसे मिलता हैं
4 .समर की शादी
इसके अलावा लीला समर के लिए लड़की ढूंढ रही है। लीला का कहना है कि उसे पहली बार अपनी पसंद की बहू लाने का मौका मिल रहा है। इसलिए वह अपनी मर्जी की बहू लाना चाहती हैं।
लेकिन समर फ़िलहाल शादी करने के लिए मना कर रहा है। ऐसे में लीला की जिद और समर का शादी से दूर भागना शो के ट्रैक में इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट ला सकता है।
5. परितोष का “अफेयर”
आने वाले एपिसोड में शाह परिवार को परितोष के एक्सट्रैमैरिटल अफेयर के बारे में पता चेलगा। अब इस बड़े खुलासे का पता चलने के बाद वनराज और अनुपमा परितोष के साथ क्या करेंगे ये देखना दिलचसप होगा।