किसान आंदोलन को धार देने गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे हर‍ियाणा के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला

गाजियाबाद : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला मंगलवार को कृषि कानूनों के विरोध में यूपी गेट पर जारी धरने का समर्थन करने पहुंचे।

उन्होंने राकेश टिकैत से मुलाकात कर हर परिस्थिति में साथ देने का वादा किया। साथ ही कहा कि पूरा देश इस प्रदर्शन के साथ है।

प्रदर्शन का परिणाम जो भी हो लेकिन केंद्र सरकार जल्द ही गिरने वाली है। तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ यूपी गेट पर नवंबर से प्रदर्शन जारी है।

मंगलवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और इंडियन नेशनल लोकदल के नेता ओमप्रकाश चौटाला यूपी गेट पर पहुंचे। बीते दो जुलाई को ही वह दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हुए हैं।

शिक्षक भर्ती घोटाले में उन्हें दस साल की सजा हुई थी। ओमप्रकाश चौटाला ने राकेश टिकैत से मुलाकात करते हुए अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश कृषि कानूनों के विरोध में खड़ा है।

सरकार गिरेगी और मध्यावधि चुनाव करवाने पड़ेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि किसान संसद पहुंचकर सांसदों को जगाने का प्रयास करेंगे। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter