CG : जब मुख्यमंत्री ने लिया किसान बालाराम के घर की बाड़ी के कोईलार और चेंच भाजी का स्वाद, वायरल हुई फोटो

रायपुर : गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा  विकासखंड के सकोला गांव में मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने किसान बालाराम के घर में कोईलार, चेंच तथा मुनगा भाजी का स्वाद लिया। बारिश के मौसम में अरहर की दाल, चावल और उड़द बड़ी के साथ स्वादिष्ट भाजी का सेवन  वाकई मन को प्रसन्न करने वाला था।

घर की सदस्य और सकोला गांव की सरपंच हीरामती ने बताया कि घर के पीछे ही बाड़ी है जिसमें मुनगा, चेंच भाजी, कोइलार भाजी, भिंडी, बरबट्टी आदि सब्जियां लगाएं हैं। हीरामती ने मुख्यमंत्री को अपने ही घर की बाड़ी की चेंच, कोईलार और मुनगा भाजी खिला कर  प्रसन्न कर दिया।

सरपंच श्रीमती हीरामती

 सरपंच  हीरामती ने बताया कि शासन की “नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना से किसानों को काफी लाभ मिला है।

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के पेंड्रा विकासखंड

Banner Ad

बाड़ी योजना से प्रेरित होकर गांव का हर किसान घर के पीछे खाली जमीन पर सब्जी-बाड़ी लगा रहे हैं जिससे घर के लोगों को न केवल पौष्टिक एवं ताजी सब्जियां मिल रही हैं बल्कि इनकी बिक्री से कमाई भी हो रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter