हरिद्वार : कुंभ में कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़े की जांच कर रही एसआइटी ने शनिवार को दिल्ली की लाल चंदानी लैब संचालकों से करीब पांच घंटे पूछताछ की। वहीं, मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत पंत और मल्लिका पंत से भी एसआइटी ने दूसरे दिन फिर सवाल-जवाब किए। दूसरी तरफ सीडीओ ने शरत, मल्लिका और नवतेज नलवा से पूछताछ की है।
कुंभ में कोरोना टेस्टिंग में हुए फर्जीवाड़े की जांच सीडीओ सौरभ गहरवार कर रहे हैं। जबकि सीएमओ डा. शंभू कुमार झा की तरफ से शहर कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच पुलिस की एसआइटी कर रही है।
सीडीओ और एसआइटी पिछले तीन दिन में टेस्टिंग का काम करने वाली मैक्स कारपोरेट सर्विसेज दिल्ली, नलवा लैब हिसार हरियाणा के संचालकों से पूछताछ कर चुकी थी। शनिवार को लालचंदानी लैब के डायरेक्टर अर्जुन लाल चंदानी व उनके बेटे मोहित लाल चंदानी एसआइटी के सामने पेश हुए।
एसआइटी के सीओ राकेश रावत और विवेचना अधिकारी राजेश साह ने दोनों से पहले अलग-अलग पूछताछ की और फिर एक साथ बैठाकर 30 से ज्यादा सवाल दागे।
सूत्र बताते हैं कि उन्होंने भी नलवा लैब की तरह फर्जीवाड़े के लिए मैक्स कारपोरेट सर्विसेज को जिम्मेदार ठहराया है। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक दोनों से लंबी पूछताछ हुई।
इसके बाद मैक्स कारपोरेट सर्विसेज के पार्टनर शरत चंद पंत और मल्लिका पंत से एसआइटी ने पूछताछ की, जो देर रात तक चल रही थी। दूसरी तरफ सीडीओ सौरभ गहरवार ने शरत पंत, मल्लिका पंत और नलवा लैब के संचालक डा. नवतेज नलवा से पूछताछ की।
शुक्रवार को सेक्टर प्रभारियों से जुटाई गई जानकारियों के आधार पर उनसे कुंभ के दौरान सैंपलिंग, रिपोर्ट आदि की प्रक्रिया को लेकर सवाल-जवाब किए गए। एसआइटी और सीडीओ की पूछताछ का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा। लालचंदानी लैब के संचालकों से सोमवार को सीडीओ पूछताछ करेंगे।