Datia News : दतिया। क्रांति धान के सत्यापन को लेकर अब विवादास्पद िस्थति बनने लगी है। ऐसे किसान जिनका यहां इस धान का उत्पादन तक नहीं है वह भी पटवारियों पर सत्यापन करने के लिए दबाब बनाने लगे हैं। न मानने की िस्थिति में राजस्व अमले के साथ मारपीट तक की नौबत आने लगी है।
ऐसा ही एक मामला थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम सेंंगुवा में शुक्रवार को घटित हुआ। जब हल्का पटवारी गांव में क्रांति धान का सत्यापन करने गए थे, उसी समय गांव के दबंग किस्म के युवक ने अपने खेत का सत्यापन न किए जाने की बात को लेकर उनके साथ मारपीट कर दी।
शासकीय दस्तावेज फाड़कर पटवारी का मोबाइल तक तोड़ दिया। घटना के संबंध में पीड़ित पटवारी ने तहसीलदार के साथ थरेट थाने जाकर आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है।
जानकारी के अनुसार हल्का क्रमांक 2 सेंगुवा के पटवारी दीपू यादव ने थरेट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि जब गांव में धान का सत्यापन कार्य कर रहा था तभी युवक अरविंद तिवारी वहां आ गया और पटवारी से अपने खेत का सत्यापन पहले करने को लेकर गाली गलौंज करने लगा।
इस पर पटवारी ने उससे कहाकि तुम्हारे खेत में जब क्रांति धान ही नहीं है तो सत्यापन किस बात का करें। इसको लेकर अरविंद भड़क गया और उसने डंडे से पटवारी की मारपीट कर दी। पटवारी के शासकीय दस्तावेज फाड़ डाले। इस दौरान पटवारी का मोबाइल भी युवक ने तोड़ दिया।
पटवारी ने बताया कि युवक गुस्से में कह रहा था कि बंदूक लाओ आज इसे जान से ही मार देते हैं। घबराए पटवारी ने जैसे तैसे थरेट थाने पहुंचकर घटना की सूचना तहसीलदार सुनील भदौरिया एवं नायब तहसीलदार दीपक यादव को दी।
जिन्होंने मौके पर जाकर पटवारी के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पटवारी का आरोप है उक्त युवक कई दिनों ने उन पर जबरन धान का सत्यापन करने के लिए दबाब बना रहा था।
जबकि उसके खेत में धान बोई ही नहीं गई थी। ऐसे में वह गलत तरीके से सत्यापन कैसे करते। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।