Datia news : दतिया। कुएं में गैस का रिसाव होने से उसमें गिरे मजदूर की जान चली गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। सेवढ़ा के ग्राम बस्तूरी में बने एक सूखे कुएं में गैस का रिसाव होने से यह हादसा घटित हो गया। कुएं में गैस रिसाव के बारे में लोगों तब पता चला जब एक युवक मजदूर को बाहर निकालने के लिए कुएं में उतरा तो उस पर बेहोशी छाने लगी।
ग्राम बस्तूरी में एक निजी खेत पर बने कुएं में गिरकर मंगलवार को गांव के ही गरीब मजदूर विजय उर्फ पंचू पुत्र राजू वंशकार की मौत हो गई। कुआं सूखा था, जिसमें पंचू अचानक चला गया। प्रशासन को सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंचा और कुएं के अंदर चूना पानी डालकर गैस को समाप्त किया तब युवक को निकाला जा सका।
गांव के ही मुलायम जाटव पंचू को निकालने के लिए कुएं में उतरे और वह भी गैस का शिकार होने लगे। तब तक सूचना प्रशासन को मिली।
भगुवापुरा थाना प्रभारी शत्रुघन मिश्रा ने भगुवापुरा से ही चूने की व्यवस्था की और वह तहसीलदार रंजीत कुशवाह के साथ मौके पर पहुचे।
एसडीएम अशोक अवस्थी ने बताया कि पहले ग्रामीण जन कुएं में चूना पानी डलवाने के लिए तैयार नहीं हुए। मौके पर मौजूद कुछ जनप्रतिनिधियों ने जब समझाया तब ग्रामीण मानें।
चूना पानी डालकर गैस का रिसाव रोका : चूना पानी डालते ही गैस काा रिसाव कम हुआ। इसके बाद मुलायम जाटव को सबसे पहले रस्से से निकाला गया। तब तक पंचू वंशकार बेहोश हो चुका था।
लोगों ने अंदर जाकर पंचू को निकाला पर उसको होश नहीं आया। दोनों को सेवढ़ा सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने पंचू की मौत की पुष्टि की। जबकि मुलायम की हालत खतरे से बाहर है।