300 फीट गहरे बोरबेल में जा गिरा मजदूर का बेटा, सेना के जवानों ने 45 मिनिट में निकाल लिया बाहर

Gujrat News : गुजरात । बोरबेल में गिर बच्चे को सेना के जवानों ने मात्र 45 मिनिट में बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली। डेढ़ वर्ष का बालक अचानक खेत में खेल रहा था तभी वह बोर वेल में जा गिरा। जानकारी के अनुसार

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में गत दिवस रात के समय डेढ़ साल साल का बालक शिवम अचानक खेलते खेलते 300 फीट गहरे बोरवेल में जा गिर। तालुका के दूदापुर गांव के खेत में यह घटना घटित हुई। जहां बालक के माता-पिता मजदूरी कर रहे थे। उन्होंने अपने बच्चे को खेलने के लिए पास ही बैठा दिया था। तभी बालक खेलते हुए बोरवेल के नजदीक पहुंच गया और उसमें जा गिरा।

जब मां-बाप को बच्चा नहीं दिखा तो वो घबरा गए। आसपास भी बच्चा कहीं नजर नहीं आया। बोरवेल से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर मां-बाप से आसपास के लोगों को आवाज लगाई। ग्रामीणों ने घटना के बारे में पुलिस और प्रशासन को खबर दी गई।

सेना से मांगी गई मदद : जानकारी मिलते ही पुलिस और अहमदाबाद नगर निगम के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए सेना से मदद मांगी गई। सेना के जवान गांव पहुंचे। ‌

जहां उन्होंने देखा कि बच्चा बोरवेल में करीब 25-30 फीट पर फंसा है। सैनिकों ने सूझबूझ से करीब 45 मिनिट में ही बच्चे को बोरवेल से बाहर खींच लिया। बच्‍चे को एंबुलेंस से प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल पहुंचाया गया।

जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए सुरेंद्रनगर के सरकारी अस्पताल रैफर कर दिया गया। बच्चे की हालत अब स्थिर है। सेना के जवानों की इस कार्य के लिए प्रशंसा की जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter