Datia News : दतिया। बुधवार शाम नगर के किला चौक पर एक व्यक्ति का शव पड़ा देख वहां आसपास सनसनी फैल गई। अधेड़ अवस्था के मृत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना वहां मौजूद टैक्सी वालों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो वहां एक बैग रखा मिला।
जिसे खंगालने पर उसमें 88 हजार रुपये कैश मिले। बैग में मिले कागजात के आधार पर मृतक की शिनाख्त मुन्ना ठाकुर निवासी लक्ष्मणताल चूनगर फाटक के रुप में की गई। मृतक के बैग से मिली एक बैंक पासबुक में भी उसके खाते में एक लाख रुपये की राशि जमा निकली है।
मौके पर मौजूद आटो चालक और दुकानदारों ने पुलिस को बताया कि मृतक किला चौक पर उन लोगों से पैसे मांगकर अपना पेट भरता था। लेकिन किसी को नहीं मालूम था कि वह खुद लखपति है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी की चपेट में आने से अधेड़ की हालत बिगड़ी और उसने दमतोड़ दिया।
आसपास के लोगों ने अधेड़ को पार्क के किनारे पड़े देखा तो इसकी खबर पुलिस तक पहुंचाई गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा।
मांग कर खाता था लेकिन निकला लखपति : मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक मृतक मुन्ना के माता पिता का भी पिछले साल ही देहांत हुआ था। वह अविवाहित था। मृतक किला चौक पर घूम फिरकर वहां से निकलने वाले टैक्सी चालकों व स्थानीय दुकानदारों से पैसे मांगकर अपना पेट भरता था। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह लखपति निकलेगा।
शव के पास मिले बैग में निकला कैश : कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो शव के पास से एक बैग मिला। बैग की तलाशी लेने पर उसमें मृतक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि दस्तावेज निकले।
साथ ही बैग में एक थैली मिली जिसमें 88 हजार रुपये कैश मिले। थैली में एक बैंक पासबुक भी मिली जिसमें एक लाख रुपये जमा होने की एंट्री थी। कुछ लोगों का कहना था कि मृतक को शायद आवास निर्माण के लिए राशि मिली थी। संभवता आवास योजना की रकम उसके एकाउंट में आई थी, जिसका केश ही उसके बैग से निकला है।