‘अनुपमा’: अनुपमा को इमोशनली ब्लैकमेल करेगी लीला, आदिक और अंकुश रचेंगे साजिश

 मुंबई :  स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ का मौजूदा ट्रैक बेहद इमोशनल चल रहा है। एक तरफ वनराज को होश आ गया है तो दूसरी तरफ अनुज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। डॉक्टर ने अनुपमा को अनुज की ब्रेन सर्जरी के बारे में बताया और उसको लेकर फैसला लेने को कहा है। लेकिन अनुपमा के लिए इससे भी बड़ी एक और मुसीबत उसके सामने खड़ी होने वाली है।

आदिक और अंकुश ने बनाया यह प्लान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुज की इस हालत का फायदा उठाकर आदिक और अंकुश कपाड़िया एम्पायर को हथियाने का प्लान बनाते हैं। आदिक और अंकुश द्वारा इस प्लानिंग बातचीत और सबकुछ अपने कब्जे में कर लेने के उनके मंसूबों के बारे में अनुपमा को पता चल जाता है। वह दोनों की यह प्लानिंग सुन लेती है और यह देखकर दोनों दंग रह जाते हैं।

बा अनुपमा को करेंगी इमोशनली ब्लैकमेल
इसके अलावा लीला वनराज को जेल जाने से बचाने के लिए अनुपमा के सामने इमोशनल ड्रामा करने वाली है। वह अनुपमा को इमोशनली ब्लैकमेल करती हुई नजर आएंगी। वह अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाती हैं कि उनके बेटे वनराज को अनुज को धक्का देने अपराध में पुलिस को न पकड़वाएं। हालाँकि यह देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा इसपर क्या स्टैंड लेती है

Banner Ad

यह भी पढ़ें: अनुपमा में होने वाली है नए शख्स की एंट्री, बरखा के साथ मिलकर रचेगा अनुपमा के खिलाफ ये साजिश

वनराज कबूलेगा सच
वनराज हॉस्पिटल में भबेहोशी की हालत में अपने और अनुज के बीच हुए झगडे को याद करता है। वह अनुज से कहता है कि उन दोनों के परिवार एक-दूसरे से अलग रहें तो अच्छा होगा। अनुज भी इस बात पर हामी भरता है। दोनों में बहस शुरू हो जाती है।

इसके बाद जब अनुपमा उसके पास आती है तो वह लड़खड़ाती आवाज में बोलता है कि उसने अनुज को धक्का और इसके बाद वह चुप हो जाता है। यह सुनकर अनुपमा यह शॉक हो जाती है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter