विधायक पति की कार्यकर्ताओं से तीखी झड़प, रात को थाने में मचा हंगामा, पार्टीजन बोले दादागिरी न दिखाएं

दतिया। गेंहूं खरीदी केंद्रों पर किसानों के साथ की जा रही मनमानी को लेकर भांडेर विधायक रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया की अपनी ही पार्टी भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ तू-तू मैं-मैं होते हुए तीखी झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा कार्यकर्ता व ग्राम पंचायत भदेवरा के सरपंच प्रतिनिधि अरविंद सिंह कमरिया विधायक पति पर गेंहूं खरीदी केंद्रों पर अपने आदमी बैठाकर मनमानी किए जाने का अारोप लगाते दिखाई दे रहे हैं। यह सारा वाक्या उनाव थाना परिसर में शनिवार रात 10 बजे का बताया जाता है। वायरल वीडियो में विधायक पति संतराम सिरोनिया व उनके साथी जीतू दांगी की कार्यकर्ताओं से झड़प होती नजर आ रही है। जिसमें कुछ लोग बीच बचाव कराते भी दिखाई दे रहे हैं।

 

यह है पूरा मामला-

Banner Ad

विधायक पति से झड़प का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा कार्यकर्ता अरविंद सिंह कमरिया ने भी इस पूरे मामले को लेकर अपना एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाए हैं कि विधायक पति संतराम सिरोनिया ने भांडेर क्षेत्र के खरीदी केंद्रों पर अपने निजी आदमी बैठा दिए हैं, जो किसानों से मनमानी कर उनसे तीन किलो गेंहूं अतिरिक्त तुलाई में ले रहे हैं। कमरिया का आरोप है कि विधायक पति के साथी जीतू दांगी और विक्रम दांगी कोरोना काल में भी हर खरीदी केंद्र पर पहुंचकर अपना दबाब बनाए हुए हैं।

वायरल वीडियो में बताया गया है कि पठरा समिति का खरीदी कांटा ग्राम आसेर में लगाया गया है। जहां के खरीदी प्रभारी रामकेश दांगी द्वारा किसानों से मनमानी कर तीन किलो गेहूं अतिरिक्त तुलाई कर लेने की शिकायत की गई थी। जिस पर संबंधित विभाग ने उन्हें हटाकर खरीदी प्रभार विनोद शर्मा को दे दिया था। इसी बात से खफा विधायक पति, नए प्रभारी विनोद शर्मा के विरुद्ध उनाव थाने में झूठा प्रकरण दर्ज कराने पहुंचे थे। इसका पता लगने पर अरविंद कमरिया अपने सहयोगियों के साथ थाने पहुंच गए और झूठा मुकद्दमा दर्ज न कराए जाने को लेकर उनकी विधायक पति से झड़प हो गई।

सीएम और सिंधिया से की जाएगी शिकायत

वायरल वीडियो में अरविंद कमरिया कहते नजर आ रहे हैं कि गेंहूं खरीदी केंद्रों से की जा रही लाखों की अवैध वसूली को लेकर विधायक पति संतराम सिरोनिया और जीतू दांगी की सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को िशकायत कर ज्ञापन सौंपेंगे। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं से जमकर मुंहवाद होता वीडियो में नजर आ रहे है। इसी गरमा गरमी के बाद सिरोनिया के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।

पहले भी हो चुका है विवाद

विधायक पति संतराम सिरोनिया पहले भी विवादों में रह चुके हैं। भांडेर विधायक रक्षा सिरोनिया के कांग्रेस विधायक रहते हुए संतराम सिरोनिया की दतिया एसडीएम जेपी गुप्ता से भी रेत की ट्राली को लेकर उनके कार्यालय में जमकर झडप हो गई थी। इसका भी वीडियो उस समय वायरल हुआ था। जिसके बाद दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप लगे थे। लेकिन बाद में एसडीएम का दतिया से तबादला हो जाने पर मामला ठंडा पड़ गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter