Datia news : दतिया। रविवार को तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग गंभीर रुप से झुलस गए। वहीं बिजली गिरने से गांव का एक मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया।
बिजली तेज धमाके साथ गिरने के कारण बेरछ के उपसरपंच के घर को भी नुकसान हुआ और वहां के बिजली उपकरण तक फुंक गए।
भांडेर और थरेट क्षेत्र में हुई इन घटनाओं में घायल लोगों को उपचार के लिए दतिया और भांडेर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भांडेर के बेरछ गांव में कुछ देर के अंतराल में ही तीन जगह आकाशीय बिजली तेज धमाके के साथ गिरी।
जानकारी के अनुसार रविवार को अचानक मौसम बिगड़ने और फिर बारिश शुरू होने के बीच आकाशीय बिजली तड़कने के दौरान भांडेर अनुभाग के ग्राम बेरछ में एक किमी की दूरी क्षेत्र में तीन अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की घटनाएं घटित हुईं।
इनमें गांव की आबादी मध्य स्थित हनुमानजी मंदिर के शिखर गुबंद के चारों तरफ बने चार छोटे-छोटे गुंबदों में से एक पर गिरी बिजली के चलते यह गुबंद क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं इसके टुकड़े उछलकर आसपास के घरों और सड़क पर जा गिरे। जिस वक्त यह आकाशीय बिजली गिरी, मंदिर में पुजारी और दो-तीन अन्य लोग मौजूद थे। लेकिन सभी सुरक्षित रहे।
दूसरी घटना मंदिर से आधा किमी दूर हरिजन बस्ती में उपसरपंच पेजसिंह अहिरवार के घर पर हुई। यहां आकाशीय बिजली गिरने से घर की दीवारों में दरारें आने के साथ ही बिजली उपकरण भी फुंक गए।
घर में मौजूद पेजसिंह की पत्नी सुनीता का एक पैर भी आंशिक रूप से झुलस गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
वहीं मंदिर से करीब एक किमी दूर बेरछ गौशाला परिसर में लगी डीपी पर भी आकाशीय बिजली गिरी। जिस वक्त यहां बिजली गिरी, गौशाला में चार गौशाला सेवक मौजूद थे। गनीमत रही कि यह सभी सुरक्षित बच गए। बताया जाता है कि आकाशीय बिजली गिरने से यहां की डीपी खराब हो गई।
सेंथरी व पिपरौआ में भी गिरी आकाशीय बिजली : रविवार को थरेट क्षेत्र के ग्राम सेंथरी में चेतराम बघेल का 22 वर्षीय पुत्र गोलू बघेल धान के खेत में दवाई देने गया था।
इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह चपेट में आ गया। गनीमत रही कि इस घटना में युवक की जान बच गई। लेकिन वह इस हादसे में गंभीर रुप से झुलस गया।
जिसे सेंथरी से इंदरगढ़ अस्पताल लाया गया। जहां से दतिया रेफर किया गया है। दतिया अस्पताल में भी युवक की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर भेज दिया गया है। वहीं पिपरौआ में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति के झुलस जाने की खबर है।