Datia news : दतिया। मां पीतांबरा की नगरी में आकर आनंद आ गया। पीठ के स्वामी जी ने अपनी साधना से इस सामान्य नगर को पवित्र बना दिया। आज भी लाखों श्रद्धालु यहां माई की कृपा पाने के लिए दौड़े चले आते हैं। इस नगरी की पवित्रता को देखते हुए ही शराब बंदी का फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने मां पीताम्बरा की नगरी दतिया में शराब बंदी लागू करने के लिए आयोजित उनके नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहाकि भारतीय संस्कृति संपूर्ण विश्व को परिवार मानती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में और मार्गदर्शन में इस सिद्धांत पर चल रही राज्य सरकार सभी के हित और कल्याण के लिए समर्पित है। परिवारों का वातावरण खराब ना हो, मेहनत से कमाए गए पैसे का उपयोग परिवार के हित में हो, यह सुनिश्चित करने के लिए ही शराब बंदी लागू की गई है। धार्मिक नगरों में पवित्र भाव की अनुभूति होती है। इसलिए प्रदेश के 17 देवस्थानों की गरिमा को बनाए रखने के लिए ही इन स्थानों पर शराबबंदी लागू की गई।
मुख्यमंत्री डा.यादव ने कहाकि दतिया सहित प्रदेश में जहां-जहां देवी मां की कृपा है, वहां देवी लोक विकसित किए जाएंगे। चित्रकूट सहित भगवान राम से जुड़े प्रदेश के सभी स्थानों का श्रीराम वनपथ गमन मार्ग के अंतर्गत उन्नयन किया जा रहा है। इसी प्रकार भगवान श्रीकृष्ण की जहां-जहां भी लीलाएं हुईं, उन स्थानों को भी तीर्थ के रूप में विकसित करने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन संस्कृति के मूल भाव “सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया’’ के अनुरूप राज्य सरकार सबके कल्याण के लिए ही समर्पित भाव से कार्यरत है।

मुख्यमंत्री डा. यादव ने अनावश्यक खर्चों से परहेज करने के लिए जनसामान्य को प्रेरित करते हुए कहाकि शादी विवाह और मृत्यु भोज जैसे आयोजनों में अनावश्यक खर्च करना व्यर्थ है। अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई और उनके भविष्य निर्माण पर ध्यान देना ही परिवारों की सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए।
हर गरीब को रहने के लिए पक्का मकान, हर जरुरतमंद के लिए भोजन की व्यवस्था जैसी गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में संचालित सर्वांगीण विकास और जन कल्याण की गतिविधियां राम राज्य के आदर्श के समान है।
इस आयोजन से पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव हेलीकाप्टर से दतिया पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगवानी की। इसके बाद एयरपोर्ट से लेकर पीतांबरा पीठ तक बनाए गए करीब दो सैकड़ा से अधिक स्वागत द्वारों पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। पीतांबरा पीठ पर पूजा अर्चना के बाद करीब एक बजे मुख्यमंत्री स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद सभा में शामिल हुए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सेवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहाकि मां पीताम्बरा की नगरी दतिया में शराबबंदी का जो ऐतिहासिक निर्णय मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने लिया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। इसके लिए दतिया के सभी निवासी मुख्यमंत्री के प्रति आभारी हैं।
पूर्व गृहमंत्री डा.मिश्रा ने की सराहना : पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहाकि प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो, इसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा न केवल देश में बल्कि विदेशों में जाकर उद्योगपतियों से चर्चा कर प्रदेश में उद्योग स्थापित करने के सार्थक प्रयास किए हैं। उनके प्रयासों के कारण ही अनेक उद्योगपतियों ने प्रदेश में आकर उद्योग धंधे स्थापित कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है।
डा.मिश्रा ने कहाकि शराब बंदी जैसा महत्वपूर्ण निर्णय लेने की क्षमता भाजपा सरकार के मुखिया में ही हो सकती है। क्योंकि कांग्रेस का कुछ दिन की सत्ता मिली तो वह होलोग्राम शराब की होम डिलीवरी की बात करती थी। इसलिए मुख्यमंत्री डा.यादव का हर निर्णय सराहना के योग्य हैं।
पूर्व गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने दतिया सहित प्रदेश के अनेक धार्मिक शहरों में शराबबंदी का जो निर्णय लिया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। शराब की लत के कारण अनेक परिवार परेशानी झेलते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा किसान न बेचे अपनी जमीन : मुख्यमंत्री डा.यादव ने कहाकि प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है। राज्य सरकार के लिए कृषकों का हित सर्वोपरि है, किसानों को उनकी मेहनत और उपज का सही दाम मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए ही दो हजार 600 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर गेंहूं खरीदा जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के लिए केन बेतवा लिंक परियोजना और चंबल काली सिंध पार्वती लिंक जैसी सौगात दी है। इसके साथ ही ताप्ती मेगा रिचार्ज परियोजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री डा.यादव ने किसानों से जमीन नहीं बेचने का आव्हान करते हुए कहा कि इन नदी जोड़ो परियोजनाओं से दतिया भी लाभान्वित होगा और किसान परिवारों का खुशहाल जीवन सुनिश्चित है। डबल इंजन की सरकार में जनता का हित सर्वोपरि है। राज्य सरकार ने जो कहा वह करके दिखाया।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद : कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह कुशवाहा, विधायक करैरा रमेश खटीक, पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरू दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, नगर पंचायत बडौनी अध्यक्ष कमलेश अहिरवार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि
बृजेश यादव, पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि संतराम सरोनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवपुरी जसमंत जाटव, सुरेंद्र बुधौलिया, गोविंद ज्ञानानी, बल्ले रावत, मीनाक्षी कटारे, रमेश अग्रवाल, जगदीश यादव, गुरुदेवशरण गुप्ता, डा.रामजी खरे, पीतम लोधी, पवन पहारिया, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।