2021 Vidhan Sabha chunav Parinam Live updates: आज पांच राज्यों की राजनीति का सुपर संडे है। पश्चिम बंगाल की 292, असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुडुचेरी की 30 सीटों पर हुए मतदान के नतीजे अब आने लगे हैं। फिलहाल, वोटों की गिनती जारी है और रुझान आ रहे हैं। टीवी चैनलों के मुताबिक, 292 सीटों के रुझानों में बंगाल में टीएमसी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह हैट्रिक जीत की ओर बढ़ती दिख रही है। बंगाल में भाजपा 200 सीटों पर लीड कर रही है।
वहीं असम में भाजपा तो केरल में लेफ्ट को बहुमत मिल गया है। बहरहाल, बंगाल में दीदी की होगी हैट्रिक या खिलेगा कमल, असम में फिर चलेगा मोदी मैजिक या कांग्रेस करेगी कमाल, केरल में बचेगा लेफ्ट का आखिरी किला या राहुल की मेहनत लाएगी रंग, तमिलनाडु में डीएमके और एआईडीएमके में कौन होगा सत्ता का सरताज और पुडुचेरी में क्या है जनता का मिजाज? इसका पता कुछ देर में आने वाले फाइनल नतीजों से चल जाएगा। तो चलिए जानते हैं चुनावी नतीजों से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट।
बंगाल चुनाव: नंदीग्राम सीट से शुभेंदु लीड कर रहे हैं
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी पूरी तरह फंसती नजर आ रही हैं। भाजपा के शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से आगे चल रहे हैं।
Kerala Election Results: केरल में कौन कितनी सीटों पर आगे

केरल विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। फिलहाल, केरल की सभी 140 सीटों के रुझान आ चुके हैं। रुझानों में एलडीएफ को बहुमत मिल गया है। केरल में एलडीएफ गठबंधन 90 सीटों पर आगे चल रहा है, वहीं यूडीएफ की 45 सीटों पर बढ़त है। अन्य के खाते में 2 सीट जाती दिख रही है। यहां भाजपा 3 सीटों पर आगे है।
असम में हम फिर सत्ता में आएंगे- मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल
BJP will form govt in Assam, says Sonowal ahead of poll results
Read @ANI Story | https://t.co/WV1S4it7vV pic.twitter.com/bck97HAtVL
— ANI Digital (@ani_digital) May 2, 2021
वोटों की गिनती के बीच असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि असम में रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, हम निश्चित ही फिर से सत्ता में आएंगे। बता दें कि असम में भाजपा 83 सीटों पर लीड करती दिख रही है, वहीं कांग्रेस 43 सीटों पर आगे चल रही है।
#WATCH | DMK supporters continue to celebrate outside party headquarters in Chennai as official trends show the party leading on 118 seats so far.
Election Commission of India has banned any victory procession amid the #COVID19 situation in the country.#TamilNaduElections2021 pic.twitter.com/z6Fp5YRnKP
— ANI (@ANI) May 2, 2021
Bengal Election Results: बंगाल में सभी सीटों के रुझान आएं, जानें कौन-कितने पर आगे
पश्चिम बंगाल के रुझानों में टीएमसी की एक बार फिर से सरकार बनती दिख रही है। बंगाल की सभी 292 सीटों के रुझान आ गए हैं और इन रुझानों में ममता बनर्जी की टीएमसी को बंपर सीट मिली है। इंडिया टुडे के मुताबिक, टीएमसी 200 सीटों पर लीड कर रही है, वहीं भाजपा की सीटों में गिरावट देखने को मिल रही है और वह सौ के आंकड़े से भी नीचे आ गई है। भाजपा 90 सीटों पर लीड कर रही है। अन्य के खाते में 2 सीटें हैं, जबकि लेफ्ट गठबंधन का खाता भी नहीं खुला।
बंगाल में TMC जीत की ओर, फिर ममता-पीके की सांसें क्यों अटकीं?
#WATCH | Celebrations by TMC supporters begin in Asansol as official trends show the party leading on 202 seats so far. The Election Commission has banned any victory procession amid the #COVID19 situation in the country.#WestBengalElections2021 pic.twitter.com/2sEtXI7mF6
— ANI (@ANI) May 2, 2021
पश्चिम बगाल चुनाव के रुझानों में टीएमसी को बड़ी बढ़त मिली है। ममता बनर्जी की टीएमसी बंगाल में हैट्रिक जीत की ओर मजबूती से आगे बढ़ती दिख रही हैं। फिर भी ममता बनर्जी और प्रशांत किशोर की सांसें अटकी हैं। इसकी वजह है कि नंदीग्राम के महासंग्राम में ममता बनर्जी शुभेंदु अधिकारी के सामने पिछड़ चुकी हैं। चुनाव आयोग के वेबसाइट के मुताबिक, नंदीग्राम में अबतक 40586 मतों की गिनती हुई है। इनमें से शुभेंदु अधिकारी के खाते में 23495 और ममता बनर्जी के खाते में 15294 वोट पड़े हैं। यानी कई हजार वोटों से ममता बनर्जी पिछड़ी हुई हैं। वहीं प्रशांत किशोर की सांसें अटकने की वजह यह है कि भाजपा अभी सौ सीटों के फेर में अटकी है। अगर भाजपा सौ सीटों से ज्यादा ले आती है तो फिर प्रशांत किशोर की मुश्किलें बढ़ जाएंगी, क्योंकि उन्होंने ऐलान किया था कि अगर भाजपा 100 सीटों से ज्यादा ले आएगी तो वह चुनावी रणनीतिकार का काम छोड़ देंगे।