सेवढ़ा । सीएम राइज स्कूल सेवढ़ा से हटाकर इंदरगढ़ में बनाए जाने पर सेवढ़ा के नगरवासी नाराज है। स्कूल को वापिस सेवढ़ा में ही बनाए जाने की मांग को लेकर गुरूवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि धीरज महते के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सेवढ़ा तहसील परिसर पहुंचकर नायब तहसीलदार कल्पना सिंह कुशवाह को सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख है कि नवोदय विद्यालय की तर्ज पर प्रदेश के करीब 313 विकासखण्डों में सीएम राइज स्कूलों का चयन किया गया था। जिसमें दतिया जिले के सेवढ़ा विकासखंड में चयनित स्कूल को 30 किलोमीटर दूर इंदरगढ़ में बनाने का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सेवढ़ा पिछड़ जाएगा। करोड़ो की लागत से सीएम राइज योजना के तहत बनने वाले विद्यालय को सेवढ़ा नगर में जमीन का आभाव होना बताकर इंदरगढ़ के लिए प्रस्तावित किया गया है। जो गलत है। जबकि 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सरकारी स्कूलों को ””सीएम राइज”” स्कूलों में मर्ज किया जाना है। जिनमें प्री-नर्सरी से हायर सेकंडरी तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। ””सीएम राइज”” स्कूलों में स्विमिंग पुल से लेकर सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। इन स्कूलों में छात्रों को घर से लाने ले जाने के लिए बस आदि भी मुहैया कराई जाएगी। ऐसे में जिन स्थानों का चयन स्कूल खोले जाने के लिए किया गया है, उन्हें चयनित स्थान पर ही खोलने की व्यवस्था होनी चाहिए।
ज्ञापन में प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा गया है कि अगर समय रहते सेवढ़ा में ही सीएम राइज स्कूल का कार्य शुरू नहीं कराया गया तो स्थानीय लोग धरना प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने वालों में भानु प्रकाश पाठक, अमित वाजपेई, टिंकू पराशर, भगवत दिवोलिया, राजू महते, राजकुमार सक्सेना, उमाशंकर पाठक, विक्की गुप्ता, राम ठाकुर, विवेक महते, हरिओम अरजरिया, नीरज पंडा, हिरदेश तिवारी, भगवत दिवोलिया, मनोज मिश्रा, अरविंद राणा, अंकित तिवारी, साकिर खान, राजेंद्र जादौन, बल्ले पिपरसेनिया, विष्णु दीक्षित, पवनकांत पाठक, शेरा पाराशर, राहुल चौरसिया, मन्नू दीक्षित, सुमित महते, गौरव समाधिया, आदित्य मिश्रा, सोनू रेजा सहित नगर के समाजसेवी शामिल रहे।