दतिया में भी टोटल लॉकडाउन, शुक्रवार शाम से होगी शुरूआत, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

दतिया । कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहाकि रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाईट कफ्र्यू और शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार को सुबह 6 बजे तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। जिसका पूर्ण रूप से पालन कराया जाएं। इसकी सूचना पीएस सिस्टम माध्यम से लोगों को दी जाए। जो व्यक्ति बिना मास्क के मिलें उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।

जिले में बढ़ते हुए कोरोना के प्रकरण चिंता का विषय है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय कर संयुक्त रूप से भ्रमण कर लोगों को कोरोना के प्रति सचेत करते हुए मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। यह निर्देश कलेक्टर संजय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राठौड ने गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए। बैठक में पुलिस एवं राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

कोरोना पॉजिटिव बाहर मिले तो एफआईआर

Banner Ad

कलेक्टर ने संयुक्त बैठक में कहाकि कोरोना पाॅजीटिव मरीज एवं उसके परिवार की सतत् निगरानी रखी जाए। इसके लिए एक कर्मचारी और पुलिस कर्मचारी को भी तैनात किया जा रहा है। जिससे वह कोविड गाईड लाईन का उल्लंघन न करें। कोरोना पाॅजीटिव मरीज या उसके परिवार के सदस्यों के घर से बाहर निकलने पर एफआईआर की कार्रवाई की जाए। पाॅजीटिव मरीज के घर के आस-पास माईक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र एवं वैरीकेटिंग की भी व्यवस्था कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक इंसीडेंट कमाण्ड़र प्रतिदिन उनके क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी जिला नियंत्रण केंद्र को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंसीडेंट कमाण्ड़र के साथ पुलिस कर्मचारी भी रहेगा।

स्वास्थ्य सेवाएं तैयार रखने के निर्देश

कलेक्टर जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को निर्देश दिए कि वह भी अपने-अपने स्तरों पर कोरोना के संक्रमण रोकने के लिए एवं मरीजों के बढ़ने की स्थिति में उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाले स्वास्थ्य सेवाअों की तैयारियां रखें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना पाॅजीटिव मरीज को स्पष्ट रूप से हिदायत दी जाए कि वे एवं उनका परिवार किसी भी हालत में घर से बाहर न निकले बल्कि किसी भी चीज की जरुरत होने पर संबंधित क्षेत्र के इंसीडेंट कमांडर को बता दिया जाए।

LOCKDOWN IN DATIA

DATIA LOCKDOWN

DATIA NEW IN HINDI

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter