MP में शुक्रवार शाम से 12 अप्रैल सुबह तक लॉकडाउन, अब से सभी शहर शनिवार और रविवार को रहेंगे बंद

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की स्थिति के बीच कल यानि शुक्रवार 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से सोमवार यानी 12 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक राज्‍य के सभी शहरी इलाकों में लॉकडाउन lockdown लागू किया जाएगा.

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा है, मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है. आज शाम को 6 बजे प्राधानमंत्री से चर्चा होगी उसके बाद मैं सभी जिलों के जिला प्रशासन से रात में ही चर्चा करूंगा.सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पूरे मध्य प्रदेश के सभी शहरी क्षेत्रों में शुक्रवार को शाम 6 बजे से शनिवार, रविवार और सोमवार के सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट क्षेत्र भी बना रहे हैं, उसे भी बंद किया जाएगा. मेरी मंशा कभी भी लॉकडाउन की नहीं रही है.मुख्‍यमंत्री चौहान ने कहा, ” बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 1 लाख की जाएगी. आज शाम को 6 बजे प्राधानमंत्री से चर्चा होगी उसके बाद मैं सभी जिलों के जिला प्रशासन से रात में ही चर्चा करूंगा. कल 3 बजे कैबिनेट की वर्चुअल बैठक होगी. 5 बजे सांसदों और विधायकों से वर्चुअली संवाद करूंगा.

सीएम ने COVID19 स्थिति के मद्देनजर कहा, शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार को सुबह 6 बजे तक मध्‍य प्रदेश के शहरी इलाकों में लॉकडाउन रहेगा. उन शहरों के लिए जहां मामलों में वृद्धि हुई है, संकट पर आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. हम बड़े शहरों में कंटेनमेंट इलाके बना रहे हैं.बता दें कि मध्य प्रदेश में बुधवार कोविड-19 के 4,043 नए मामले सामने आए, वहीं, संक्रमण से 2,126 मरीजों की रिकवरी हुई है और 13 मौतें दर्ज़ की गई.

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter