मुंबई : टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बेहद लोकप्रिय और स्मॉल स्क्रीन पर लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है। शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और मुख्य जोड़ी हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। शो में इन दिनों अनीशा की मौत का ट्रैक चल रहा है। लेकिन शो में अब एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। जिसमे काफी कुछ बदला हुआ नजर आएगा।
आने वाला है लीप
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जल्द ही एक साल का लीप आने वाला है। मेकर्स ने इसको लेकर एक प्रोमो भी रिलीज कर दिया है। प्रोमो में अक्षु और अभी अलग-अलग दिखाए गए हैं। साथ ही एक नए शख्स की एंट्री के संकेत भी दिए गए हैं।

कुछ इस अंदाज में होगा अभि
प्रोमो में दिखाया गया है कि अभिमन्यु अक्षरा का एक लेटर पढ़ता है जिसमें उसने बताया है कि वे अलग-अलग तरीके से मिले थे। अभिमन्यु परेशान हो जाता है और गुलदस्ता फेंक देता है।

कहानी में एक साल का लीप लगता है। एक साल बाद अभि पहले से काफी अलग जिंदगी जी रहा है और उम्मीद करता है कि किसी दिन अक्षरा से मुलाकात होगी।
अभि को एक शैंपेन की बोतल पॉप करते हुए और एक क्लब में पार्टी करते हुए देखा जा सकता है वहीँ अक्षरा जैसी आवाज उसका ध्यान भटकाती है। जब वह उसे अपना प्यार समझकर उसे देखने जाता है, तो वह किसी और को देखकर चौंक जाता है।
यब भी पढ़ें: अभि और अक्षु अपने परिवारों के लिए हुए फिक्रमंद, कायरव से अक्षरा ने किया यह वादा
जेल पहुंचा कायरव
शो के मौजूदा ट्रैक की बात करें तो अनीशा और कायरव की शादी के बीच अनीशा को लेकर कई बड़े खुलासे होते हैं। जिसके बाद कायरव अनीशा से शादी तोड़ने का ऐलान करता है।
लेकिन अनीशा उसे इमोशनली ब्लैकमेल करती है। इस दौरान अनीशा के साथ हादसा होता है और उसकी मौत हो जाती है। जिसके बाद बिड़ला परिवार कायरव को जेल भेज देते हैं।