रतन मेगा मॉल पर शानदार समर सेल में ‘लूट सके तो लूट’ का ऑफर, ग्राहकों की उमड़ी भीड़, बच्चों के लिए खुला किड्स जोन

Datia News : दतिया । गर्मी सीजन में रतन मेगा मॉल पर समर कलेक्शन की कूल छूट ने शहरवासियों को शॉपिंग का शानदार मौका दिया है। झांसी रोड पर जिला न्यायालय के पास िस्थत रतन मेगा मॉल में इन दिनों शानदार समर कलेक्शन सेल चल रही है। यह सेल आकर्षक ऑफर के साथ 12 जून तक रहेगी। जिसमें ब्रांड कार्ट पर समर कलेक्शन की ब्रांडेड रेंज ग्राहकों के लिए जबरदस्त छूट के साथ उपलब्ध कराई जा रही है। इस सेल में खरीदारी करने के लिए सुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों की जमकर भीड़ भी उमड़ रही है।

रतन मेगा मॉल के संचालक अमित अग्रवाल ने बताया कि विंटर की तरह ही समर सीजन में भी ग्राहकों को ब्रांडेड कपड़े कम रेंज में आसानी से दतिया शहर में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह सेल आयोजित की गई है। जिसमें फ्लेट 70 प्रतिशत प्लस 20 प्रतिशत का ऑफ सिलेक्टेड ब्रांड पर दिया जा रहा है।

सेल में इतने हेवी डिस्काउंट की वजह से शहरवासी बहुत ही कम दाम में ढेर सारी शॉपिंग कर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट आसानी से खरीद पा रहे हैं। ‘लूट सके तो लूट’ के इस ऑफर में ब्रांडेड कंपनी जॉकी, ली, एलन शौली, रीबुक, केसियो, लीव्स, प्यूमा, सीएल, रिवन सहित दर्जनभर अन्य कंपनियों के कलेक्शन सस्ते दाम पर उपलब्ध हैं। जिन्हें खरीदने के लिए मॉल पर भीड़ लगी हुई है।

मॉल पर खुला किड्स जोन : वहीं रतन मेगा मॉल पर हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर बेस्ट ऑफ ब्रांडस, बेस्ट ऑफ फन एवं बेस्ट ऑफ इंटरटेंटमेंट की व्यवस्था की गई है। इसीको देखते हुए मॉल पर शानदार किड्स जोन भी खोला गया है। जिसमें बच्चों के लिए बाउंस हाउस, ट्रेंमपोलिन, इलैक्ट्रानिक कार, किड्स प्ले एरिया बिथ स्विंग एंड स्लाइड आदि की व्यवस्था है। जो बच्चों को काफी लुभा रहा है। मॉल में पूरी फैमिली के लिए सबकुछ एक साथ मिलने का आनंद शहर के लोग आसानी से ले सकते हैं।

किड्स के लिए माॅल में पूरा एक टॉय हाउस : वहीं मॉल पर परिवार के साथ आने वाले बच्चों के लिए भी काफी कुछ तैयारियां की गई है। मॉल में नया किड्स टॉय हाउस खुल गया है। जिसमें बच्चों के लिए बेस्ट टॉय की रेंज उपलब्ध रहेगी। जो आसानी से खरीदे जा सकेंगे। टॉय शॉप में बच्चों के फन एवं लर्निंग के लिए क्वालिटी टॉय उपलब्ध कराए गए हैं। नया टॉय हाउस और किड्स जोन खुल जाने से बच्चे भी अपने परिवार के साथ मॉल का पूरा मजा ले सकेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter