Datia news : दतिया। पड़ौसी अपनी लाइसेंसी राइफल से रुतबा दिखाता था। यह बात आसपास के लोगों को नागवार गुजर रही थी। इसीको लेकर एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ उसकी राइफल लूटने की योजना बना डाली। जिसके बाद उसने एक शादी समारोह से राइफल लेकर लौट रहे पड़ौसी की बाइक में टक्कर मारकर उसे गिरा दिया और राइफल लूट ली। गत चार फरवरी को शादी समारोह से लौट रहे ग्रामीण की लाइसेंसी रायफल लूटकर ले जाने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया।
बदमाशों के पास से अवैध हथियार भी मिले हैं। लूट की यह घटना एक माह पहले हुई थी। तभी से लुटेरे फरार थे। जिनकी तलाश के लिए पुलिस मशक्कत कर रही थी। बदमाशों की लोकेशन के लिए पुलिस को सायबर सेल की मदद भी लेनी पड़ी। पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई डेढ़ लाख की रायफल भी बरामद कर ली है।
मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रुम में एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने लूट की घटना का खुलासा किया। इस दौरान गोंदन थाना प्रभारी अनफासुल हसन सहित कोतवाली टीआई धीरेंद्र मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे। बदमाशों की धरपकड़ करने वाली पुलिस टीम को एसपी मिश्रा ने पुरुस्कृत करने की घोषणा भी की है।
एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि गोंदन थाना क्षेत्र में चार फरवरी की रात्रि में फरियादी मंगल यादव निवासी उड़ीना भांडेर से शादी समारोह में शामिल होकर अपने साथी धीरू यादव के साथ बाइक से लौट रहे थे। उनके पास खुद की लायसेंसी रायफल भी थी।
इसी बीच तैड़ोत हनुमान मंदिर के आगे सफेद रंग की ईको कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जब मंगल यादव बाइक से गिर पड़े तो अज्ञात तीन बदमाश उस कार से उतरे और उनके घायल होने की स्थिति का फायदा उठाकर कट्टे का भय दिखाकर मंगल यादव की लाइसेंसी रायफल लूट ले गए।
ऐसे रची थी लूट की योजना : लाइसेंसी राइफल लूट के मामले में पुलिस को आरोपितों तक पहुंचने के लिए काफी हाथ पैर चलाने पड़े। इस बीच फरियादी मंगल यादव के पड़ौस में रहने वाले युवक देवेंद्र यादव को पुलिस ने रडार पर लिया। इसके बारे में सारी जानकारी जुटाई गई। जिससे पता चला कि देवेंद्र का कुछ दिन पूर्व मंगल से विवाद भी हुआ था। जिसके बाद से वह मन में रंजिश पाले बैठा था।
पुलिस ने देवेंद्र को राउंडअप किया तो उसने गुमराह करने की कोशिश की। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो देवेंद्र टूट गया और उसने सच उगल दिया। देवेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह मंगल यादव से बदला लेना चाहता था। इसलिए उसने अपने दोस्तों को बुलाकर राइफल लूटने की योजना बनाई थी।
उसे पता था कि चार फरवरी की रात राइफल लेकर उसका पड़ौसी मंगल यादव बाइक से शादी समारोह में जाएगा। बस इसीको देखते हुए उसने अपने दोस्त
ऋषभ यादव, अन्नू उर्फ अनुरुद्ध यादव निवासी लक्ष्मनपुरा एवं अनुज गुर्जर को कार से बुला लिया। जब मंगल रात को लौट रहा था तभी कार से उसकी बाइक में टक्कर मारकर गिराया और कार से तीनों दोस्तों ने उतरकर मंगल की राइफल लूट ली। इस दौरान देवेंद्र कार में ही बैठा रहा।