मध्यप्रदेश उपचुनाव: कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के सज्जन सिंह को चुनाव आयोग का नोटिस
मध्यप्रदेश उपचुनाव: कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के सज्जन सिंह को चुनाव आयोग का नोटिस

भोपाल. मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान पार्टी नेताओं की ओर से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है।) लेकिन, कई बार नेता मर्यादा लांघने वाले बयान भी दे रहे हैं। इसी को लेकर चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी के कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस पार्टी के सज्जन सिंह वर्मा को नोटिस जारी किया है।

आयोग ने सज्जन सिंह वर्मा को यह नोटिस 15 नवंबर को इंदौर के सांवेर में रैली के दौरान विजयवर्गीय पर उनकी टिप्पणी पर जारी किया। वहीं विजयवर्गीय को 14 अक्टूबर को सांवेर में ही एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर अभद्र टिप्पणियाँ को लेकर जारी किया गया है।

चुनाव आयोग के नोटिस के मुताबिक सज्जन सिंह वर्मा ने विजयवर्गीय को ‘रावण’ कह कर संबोधित किया था। उन्होंने रैली के दौरान कहा था, ‘दशहरा जैसा-जैसा होता है उसका चेहरा रावण जैसा हो जाता है …।’ वहीं विजयवर्गीय ने अपनी रैली के दौरान कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ‘चुन्नू-मुन्नू’ कह कर संबोधित किया था।

Banner Ad

चुनाव आयोग ने दोनों पक्षों को इस संबंध में 48 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही आयोग ने तय समय के भीतर जवाब न देने पर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है। इससे पहले आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी उनके ‘आइटम’ वाले बयान को लेकर नोटिस भेजा था।

बता दें कि राज्य के इतिहास में पहली बार 28 विधानसभा सीटों पर एक साथ उपचुनाव होने जा रहे हैं। तीन नवंबर को होने वाले इस उपचुनाव से यह तय होगा कि प्रदेश की सत्ता में सत्तारूढ़ भाजपा रहेगी या विपक्षी कांग्रेस। मतगणना 10 नवंबर को होगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter