प्रधानमंत्री मोदी 29 मार्च को 5.21 लाख आवास हितग्राहियों को मध्यप्रदेश में कराएंगे ‘गृह-प्रवेश’,देंगे पक्का घर

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 मार्च को मध्यप्रदेश के 5.21 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में ‘गृह-प्रवेश’ (डिजिटल माध्यम से) करायेंगे। मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अप्रैल 2016 से देश में शुरू की गई इस योजना के तहत मध्यप्रदेश में अभी तक 24.10 लाख से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत प्रोजेक्ट में बैगा, सहरिया एवं भारिया जनजातियों के स्वीकृत आवासों में से 23,000 से अधिक आवास पूर्ण कराये जा चुके हैं।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संकल्प है कि प्रदेश का कोई भी गरीब कच्चे मकान में नहीं रहेगा। हर व्यक्ति का अपना पक्का मकान होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना में वर्ष 2024 तक हर व्यक्ति को पक्का आवास उपलब्ध करा दिया जायेगा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter