मध्यप्रदेश बनेगा ट्रेसिबल और हरित वस्त्र निर्माण का वैश्विक केंद्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन दौरे पर CM यादव ने इंडिटेक्स से की साझेदारी की पेशकश, ESG मॉडल की मिली सराहना

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की स्पेन यात्रा के दौरान आज मध्यप्रदेश को वैश्विक टेक्सटाइल हब के रूप में प्रस्तुत किया गया। गैलिसिया स्थित इंडिटेक्स मुख्यालय में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने इंडिटेक्स के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ निवेश संवाद किया और प्रदेश के वस्त्र क्षेत्र में संभावनाओं को साझा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार हरित, लागत-प्रतिस्पर्धी और ट्रेसिबल उत्पादन को बढ़ावा दे रही है और राज्य का ईएसजी (Environment, Social, Governance) मॉडल इसके केंद्र में है।

इंडिटेक्स के अधिकारियों जोसे एम. रोमाये और मार्था फ्रांकोस रे ने राज्य के ESG दृष्टिकोण को सराहा और इसे वैश्विक स्थिर विकास के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश के लिए मध्यप्रदेश में मौजूद इकोसिस्टम को सकारात्मक बताया।

डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश देश के प्रमुख कपास उत्पादक राज्यों में है, जहाँ सालाना 18 लाख बेल्स (करीब 3 लाख मीट्रिक टन) कपास का उत्पादन होता है। प्रदेश के इंदौर, बुरहानपुर, मंदसौर, उज्जैन और नीमच जैसे शहर प्रमुख टेक्सटाइल क्लस्टर्स हैं।

PM मित्रा पार्क और ऑर्गेनिक कॉटन पर ज़ोर : धार जिले में विकसित हो रहा पीएम मित्रा टेक्सटाइल मेगा पार्क, इंडिटेक्स जैसे ब्रांड्स के लिए एक आदर्श और टिकाऊ उत्पादन केंद्र बन सकता है। मुख्यमंत्री ने इंडिटेक्स को गारमेंट यूनिट स्थापित करने का प्रस्ताव देते हुए फार्मर-टू-फैब्रिक वैल्यू चेन में भागीदारी का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने बताया कि निमाड़ और मालवा क्षेत्र में GOTS प्रमाणित किसान समूह सक्रिय हैं जो इंडिटेक्स की ट्रेसिबिलिटी और सस्टेनेबिलिटी नीतियों के लिए उपयुक्त हैं।

नीतिगत सहायता और निर्यात में वृद्धि की संभावना : राज्य सरकार की नवीन औद्योगिक नीति 2025 के तहत भूमि पर 90% तक सब्सिडी, मशीनरी पर 40% पूंजी सहायता और ग्रीन टेक्नोलॉजी पर विशेष सहायता जैसे प्रावधान शामिल हैं। डॉ. यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश से टेक्सटाइल व गारमेंट्स का निर्यात 7,000 करोड़ रुपये से अधिक है, जो इंडिटेक्स जैसे साझेदार के साथ बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये तक पहुँच सकता है।

साझेदारी के लिए खुला निमंत्रण : मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इंडिटेक्स को पीएम मित्रा पार्क में सप्लाई चेन एंकर बनने का निमंत्रण दिया और ऑर्गेनिक कॉटन ट्रेसिंग प्लेटफॉर्म तथा ESG प्रमाणित MSMEs के साथ वेंडर डेवेलपमेंट कार्यक्रम शुरू करने का सुझाव भी दिया।

इंडिटेक्स के बारे में : स्पेन की इंडिटेक्स (Industria de Diseño Textil S.A.) ज़ारा, मैसिमो दुत्ती, बेरशका और बुल एंड बीयर जैसे ब्रांड्स की वैश्विक कंपनी है। यह टिकाऊ फैशन, ट्रेसिबल सप्लाई चेन और फास्ट फैशन मॉडल के लिए जानी जाती है। भारत में यह टाटा समूह के साथ साझेदारी में काम करती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter