Datia News : दतिया। इंदौर नगर की तर्ज पर दतिया शहर भी स्वच्छ एवं साफ-सुथरा बनें, इसके लिए नागरिकों में स्वच्छता के प्रति भाव पैदा करना होगा। यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को किला चौक दतिया पर आयोजित ‘आओ संवारे दतिया’ कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।
गृहमंत्री ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो बिना स्वार्थ एवं चाहत के विभिन्न क्षेत्रों में समाज की सेवा करते है उन्हें समाज हमेशा याद करता है और उन्हें पूरा सम्मान देता है।
इसीप्रकार दतिया में समाजसेवी डा.राजू त्यागी एवं अजय जैन भी समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रहे है। गृहमंत्री ने कहाकि दतिया वासी सीमित संसाधनों का उपयोग करते हुए दतिया को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने मंे अपना योगदान दें, जिससे दतिया की पहचान प्रदेश के अन्य शहरों से अलग हो सके।
उन्होंने कहाकि नगर में सीवर लाईन एवं पाईप लाईन का भी कार्य शुरू किया गया है। इस दौरान गृहमंत्री ने दुकानदरांे को कचरा संग्रहित किए जाने के लिए डस्टबिन भी वितरित किए।
कार्यक्रम के शुरू में कलेक्टर संजय कुमार ने कहाकि दतिया नगर को अपने घर के समान स्वच्छता के मामले में सार्वजनिक स्थलों, चिकित्सालय आदि को साफ रखकर ‘आओ संवारे दतिया’ अभियान में अपना सहयोग दें। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डा.राजू त्यागी ने ‘आओ संवारे दतिया’ अभियान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, ओमप्रकाश विजपुरिया, प्रशांत ढेंगुला, गुड्डी साहू, अतुल भूरे चौधरी, जीतू कमरिया, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव आदि उपस्थित रहे।
80 लाख की लागत के पेवर ब्लाक मार्ग का भूमिपूजन
गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने लाला के ताल िस्थत खेड़ापति हनुमान मंदिर दतिया पर लाला के ताल से हाईवे मार्ग तक एवं केट आईजी दतिया राजगढ़ मार्ग एवं बड़ा बाजार में दोनों ओर पेवर ब्लाक के 80 लाख कार्य का भूमिपूजन भी किया।
गृहमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि लाला का ताल एक पर्यटक स्थल के रूप मंे विकसित हो रहा है। इस मार्ग के बन जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य मापदण्ड़ांे के अनुरूप पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करें।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, डाॅ. आशाराम अहिरवार, विपिन गोस्वामी आदि ने भी संबंधित किया। इस अवसर पर पंकज गुप्ता, सवित्री सूत्रकार, रामदास झस्या, बल्ले रावत, पुष्पेंद्र रावत, बलदेवराज बल्लू, अतुल भूरे चौधरी, नाहर सिंह
रावत, गोविंद ज्ञानानी, डाॅ.परशुराम अहिरवार, पंचम पार्षद, जितेंद्र रावत, विनोद अहिरवार, राजेन्द्र अहिरवार, रामकिशन अहिरवार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हरीओम यादव ने किया।