मुंबई : टीवी इंडस्ट्री का हिट शो “अनुपमा” में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है जिस वजह से दर्शको को सीरियल अब बहुत ज्यादा पसंद आने लगा है
फ़िलहाल कहानी में एक के बाद एक नए ट्विस्ट और टर्न सामने आ रहे है जहा से स्टोरी का रुख बदलता हुआ नज़र आ रहा है खैर, अब शो में मनोरंजन का डबल तड़का तो लगने ही वाला है.

1. फिरसे शो में आएगा यु टर्न : शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुज वापस अनुपमा के पास नहीं पहुंचता है इस वजह से सब परेशान हो जाते है साथ ही अनुपमा उसके बारे में पता करने अंकुश के साथ बाहर जा ही रही होती है.

2.माया संग शादी कर अनुपमा के सामने आएगा अनुज :शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलता है की अनुज अपनी बेटी अनु और माया के संग समर और डिंपल की शादी में आता है
3.शो में होगी नई एंट्री : इंटरनेट पर वायरल हो रही एक खबर के मुताबिक,राजन शाही प्रोडक्शन का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ में एक नई एंट्री होने वाली है और वो है अमन महेश्वरी की एंट्री।
4.काव्या और वनराज का रिश्ता हुआ ख़तम : शो में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब वनराज के तानो से परेशान होकर काव्या घर छोड़कर जाने का फैसला करेगी। वह कहेगी कि घर में जबरदस्ती रहा जा सकता है, लेकिन दिल में नहीं। हालांकि सब लोग उसको रुकने की कोशिश करते है
5.मालती देवी निकलेंगी अनुज की मां : इंटरनेट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मालती देवी की एंट्री से कहानी में पूरी तरह बदलाव आने वाला है जहा अनुपमा ही नहीं बल्कि अनुज की जिंदगी में भी टर्न आएगा। ऐसा मना जा रहा हैं कि मालती देवी अनुज की सगी मां निकल सकती हैं।