26 जुलाई से 5 दिन दिल्ली में डेरा डालेंगी ममता बनर्जी, क्या 2024 की है तैयारी?
west bengal by election news in hindi,kolkata election news,kolkata news in hindi

कोलकाता : पेगासस जासूसी विवाद के बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने जा रही हैं। सूत्रों के मुताबिक ममता 26 जुलाई, सोमवार को दिल्ली पहुंच रही हैं। वह पांच दिनों तक दिल्ली में ही रहेंगी और इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी तथा राष्ट्रपति के साथ मुलाकात करेंगी।

संभवत: 28 जुलाई को प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुलाकात होगी। ममता बनर्जी ने जासूसी विवाद को लेकर गुरुवार को कहा कि पेगासस विवाद इमरजेंसी से भी बड़ी सुपर इमरजेंसी है।

दिल्ली यात्रा को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुझे मिलने का समय दिया है, उनसे मुलाकात करूंगी। हालिया बंगाल चुनाव के बाद ममता का यह पहला दिल्ली दौरा होगा और वह कई विपक्षी दलों के नेताओं से भी मिलेंगी।

जासूसी विवाद में लगाए गंभीर आरोप : ममता ने जासूसी विवाद को वाटरगेट स्कैंडल से भी बड़ा घोटाला बताया और कहा कि यह लोगों को डराने के हथकंडे हैं।

कहा कि भाजपा की अगुआई वाली केंद्र सरकार ने न्यायपालिका से लेकर मीडिया सभी को बंधक बना लिया है। इस सरकार के खिलाफ जो भी आवाज उठाता है उसे कुचल दिया जाता है।

देश में सुपर इमरजेंसी जैसे हालात हैं। सभी से एकजुट होकर आंदोलन का आह्वान करते हुए ममता ने दावा किया कि मंत्रियों व अधिकारियों ही नहीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं का भी फोन टैप किया जाता है।

ममता ने कहा कि पेगासस मुद्दे पर पीएम को बयान देना चाहिए। यह करने की जगह इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों को कुचला जा रहा है। उन्होंने इसे खतरनाक बताते हुए कहा कि देश की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी।

ममता ने आगे कहा कि हमने अपने फोन पर टेप (ल्यूकोप्लास्ट) लगा लिया है। यह सांकेतिक विरोध है। सभी को सिविक सोसाइटी, छात्र बुद्धिजीवी को एकजुट होकर विरोध करना होगा।

महिलाएं क्या खाना बना रही, यह भी टैप हो रहा: उन्होंने कहा कि महिलाएं क्या खाना बना रही हैं, पति के साथ क्या बात कर रही हैं, सबकुछ टैप किया जा रहा है। पहले समझते थे कि वाट्सएप सुरक्षित है लेकिन वह भी अब सुरक्षित नहीं है।

मैं अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित नहीं हूं, बल्कि देश के लोगों के लिए चिंतित हूं। ममता ने यह भी आरोप लगाया कि हमने मीटिंग की, उसकी भी रिकार्डिंग की गई। 

16 अगस्त को खेला होबे दिवस पर एक लाख फुटबाल बाटेंगी सीएम ममता ने कहा कि 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने एक बार फिर कहा कि जब तक पूरे देश से भाजपा को नहीं हटा देतीं, खेला जारी रहेगा।

उन्होंने घोषणा की कि खेला होबे दिवस के मौके पर राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न फुटबाल क्लबों व गांवों में एक लाख फुटबाल वितरित करेगी।

ममता ने कहा कि 16 अगस्त का दिन इसलिए चुना है क्योंकि इसी दिन 1970 में कुछ लोग एक क्रिकेट इवेंट में मारे गए थे। उन्होंने कहा कि यह 15 अगस्त के बाद का दिन है। लोगों की स्वाधीनता बनी रहे और भारत पराधीनता से मुक्ति पाए, इसीलिए उन्होंने इस दिन को चुना। 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter