Datia news : दतिया। मानवीय संवेदनाओं को शर्मसार कर देने वाली घटना दुनिया को अलविदा कह चुकी दतिया की बेटी के साथ शुक्रवार को झांसी मेडिकल कालेज में सामने आई। यहां आत्महत्या के बाद लाई गई दतिया जिले के रावरी गांव निवासी समीक्षा यादव के शव से अस्पताल स्टाफ ने गले का मंगलसूत्र चोरी कर लिया।
चोरी की भनक लगते ही स्वजन भड़क गए और मेडिकल कालेज में हंगामा मच गया। बाद में मंगलसूत्र वहां गद्दे के नीचे से बरामद हुआ।
मामले के तूल पकड़ते ही कालेज प्रशासन ने वार्डबाय अजय घमंडी को निलंबित कर दिया। जबकि आउटसोर्सिंग पर कार्यरत महिला स्वीपर सुधा की सेवाएं समाप्त कर दीं।
जानकारी के अनुसार समीक्षा यादव का मायका दतिया के ग्राम रावरी में है। उसकी शादी छह व्र्श पहले आनंद यादव निवासी सैंयर झांसी के साथ हुई थी।
शुक्रवार को समीक्षा ने अपनी ससुराल में फांसी लगाई थी। स्वजन उसे फंदे से उतारकर मेडिकल कालेज के इमरजेंसी वार्ड में लेकर आए। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शव को पीएम के लिए भेजने से पहले स्वजन कुछ रिश्तेदारों का इंतजार करने लगे। इस दौरान वह जैसे ही शव के पास से हटे तभी वार्डबाय अजय के कहने पर स्वीपर सुधा ने मृतका समीक्षा के गले से मंगलसूत्र निकालकर बेड के गद्दे के नीचे छुपा दिया।
थोड़ी देर बाद जब स्वजन लौटे तो मंगलसूत्र गायब मिला। जिस पर वे भड़क उठे और जोरदार हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंचे ईएमओ और नर्सिंग इंचार्ज ने सख्ती से पूछताछ की तो स्वीपर ने गद्दे के नीचे से मंगलसूत्र बरामद करा दिया।
मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप : मृतका के भाई दतिया के रावरी निवासी बलबीर यादव ने आरोप लगाया कि बहन की शादी छह साल पहले आनंद यादव से हुई थी।
तभी से ससुराल वाले पैसों की मांग कर रहे थे। एक माह पूर्व भी उन्होंने एक लाख रुपये दिए थे। बलबीर का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। इस मामले की जांच की उन्होंने मांग भी की।


